12/23/2024

Poco का धांसू स्मार्टफोन,के झकाझक फीचर्स देख कर लोग खुश हो जाएंगे स्टैंडर्ड कैमरा के साथ,देखें कीमत

Poco का धांसू स्मार्टफोन

Poco का धांसू स्मार्टफोन

Poco का धांसू स्मार्टफोन,के झकाझक फीचर्स देख कर लोग खुश हो जाएंगे स्टैंडर्ड कैमरा के साथ,देखें कीमत Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च कर दिया है। ये एक किफायती फोन है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. 5000mAh की दमदार बैटरी और 6GB Turbo RAM फीचर वाला ये फोन आपके लिए कितना फायदेमंद है, आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.

Poco का धांसू स्मार्टफोन,के झकाझक फीचर्स देख कर लोग खुश हो जाएंगे स्टैंडर्ड कैमरा के साथ,देखें कीमत

poco x6 series smartphones all set to launch in india on 11th january -  Tech news hindi 11 जनवरी को आ रहे ये दमदार 5G स्मार्टफोन, लंबे समय से था  यूजर्स को

Poco C61 की कीमत और उपलब्धता

Poco C61 की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि इसकी कीमत क्या है.ये फोन दो रैम वेरिएंट के साथ आता है. 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत ₹7,499 है वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹8,499 रखी गई है.ये फोन 28 मार्च से Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.कलर ऑप्शन्स की बात करें तो Poco C61 को डायमंड डस्ट ब्लैक, इथरियल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन कलरवे में लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़े कम कीमत में आ गया Motorola का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त कैमरे और 4500mAh बैटरी के साथ,देखें कीमत

Poco C61 में मिल रहे शानदार फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड कैमरा

Poco का धांसू स्मार्टफोन,के झकाझक फीचर्स देख कर लोग खुश हो जाएंगे स्टैंडर्ड कैमरा के साथ,देखें कीमत

POCO X6 Neo will launch in India by March 2024 coming with 108MP camera  smartphone - Tech news hindi DSLR कैमरों की होगी छुट्टी, अगले महीने 15,000  रुपये से कम में आ

डिस्प्ले: Poco C61 में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्क्रीन पर एक नॉच भी दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा फिटेड है.
प्रोसेसर और रैम: Poco C61 में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 4GB या 6GB रैम का ऑप्शन मिलता है.खास बात ये है कि इसमें 6GB Turbo RAM का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी जरूरत पड़ने पर ये फोन 12GB तक की रैम दे सकता है.
कैमरा: Poco C61 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.साथ में सेकेंडरी AI लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी: Poco C61 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 10W के फास्ट चार्जर के साथ आती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *