Sunday, October 1, 2023
Homeरसोई खाना खजानाPotato Peel Crisp Recipe घर पर बनाए इवनिंग स्नैक में झटपट बनाएं...

Potato Peel Crisp Recipe घर पर बनाए इवनिंग स्नैक में झटपट बनाएं चटपटे आलू के छिलकों के क्रिस्प्स,जानें आसान रेसिपी

Snack Food: आज हम आपके लिए आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटे और क्रिस्पी होते हैं। इनको आप इवनिंग स्नैक के तौर पर बनाकर हल्की भूख को तुरंत शांत कर सकते हैं।

आलू के क्रिस्प्स रेसिपी

The Paratha & Ready Bites Salted Potato Chips|Aloo Chips|Salty Wafers|Aalu  Chips Falahari Chips (500gm) Price in India - Buy The Paratha & Ready Bites  Salted Potato Chips|Aloo Chips|Salty Wafers|Aalu Chips Falahari Chips (

आलू सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी है क्योंकि आलू की मदद से आप कई तरह की वैराइटीज बनाकर खाई जा सकती हैं जैसे आलू टिक्की, आलू की चिप्स, आलू चाट, आलू पराठा, आलू-मटर की सब्जी या आलू का हलवा आदि। लेकिन क्या आपको पता है कि आप आलू के छिलकों की मदद से भी कई तरह की डिशेज बनाकर खा सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

ये स्वाद में बहुत चटपटे और क्रिस्पी होते हैं। इनको आप इवनिंग स्नैक के तौर पर बनाकर हल्की भूख को तुरंत शांत कर सकते हैं। ये गर्मागर्म चाय के स्वाद को दोगुना बना देते हैं, तो चलिए जानते हैं आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनाने की रेसिपी

आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनाने की साम्रगी

Potato Chips Indian Style | मिर्ची वाले आलू के चिप्स बनाने का पारंपरिक  तरीका | Cook With Monika - YouTube

आलू के छिलके 2 कप
तेल 1 चम्मच
काली मिर्च
स्वादानुसार नमक
लाल मिर्च पाउडर चुटकी भर
ओरेगेनो

यह भी पढ़े Skin Care TIPS चेहरे पर इस तरह लगाएं आलू,मिलेगा जबरदस्त ग्लो,ये समस्याएं भी होंगी दूर

आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनाने की विधि

Potato Chips Indian Style मिर्ची वाले आलू के चिप्स बनाने का पारंपरिक तरीका  Cook With Monika | ckamgmt.com

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू के छिलकों को अच्छे से धोकर सुखा लें।फिर आप इनको एक बेकिंग ट्रे में डालें और अच्छे से फैला लें।इसके बाद आप इसके ऊपर से तेल लगा दें।फिर आप इसमें काली मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर और ओरेगेनो छिड़क दें।

इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।फिर आप इनको ओवन में कम से कम 5-10 मिनट तक बेक कर लें।अगर आप चाहें तो इनको तेल में शैलो फ्राई या डीप फ्राई भी कर सकते हैं।अब आपके चटपटे आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनकर तैयार हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments