September 19, 2024

The Great Khali की पत्नी है हुस्न की मल्लिका, बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे,देखें तस्वीरें

पूर्व पहलवान The Great Khali के जिगर का टुकड़ा है उनकी वाइफ जो हॉटनेस में मलाइका की करती है काया पलट भारत के पूर्व रेसलर द ग्रेट खली की पत्नी की हॉटनेस और बॉटनेस देखते ही बॉलीवुड की सभी हसीनाएं हो जाएगी पागल,देखे मनमोहक तस्वीरें-

The Great Khali की पत्नी है हुस्न की मल्लिका, बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे,देखें तस्वीरें

Read Also: 27 हजार के भारी भरकम डिस्काउंट के साथ iphone प्रेमियों के लिए नई सौगात,देखे Flipkart ऑफर

“द ग्रेट खली” (The Great Khali) ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में कई प्रतिद्वंद्वी द अंडरटेकर, जॉन सीना और केन जैसे रेसलर को मात दे चुके हैं। बता दें कि खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है। खली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले है। खबरों के मुताबिक खली डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट खिताब जीतने वाले पहले इंडियन खिलाड़ी भी हैं। खली की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को कम ही लोग जानते हैं। आइए आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बाते बताएंगे।

खली की घरवाली

द ग्रेट खली’ (The Great Khali) की पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है। हरमिंदर कौर जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं। हरमिंदर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। खली और हरमिंदर ने साल 2002 में शादी रचाई थी। बता दें कि खली और हरमिंदर की हाइट में अंतर होने के बाद भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। खबरों के मुताबिक खली शादी के बाद रेसलिंग में शामिल हुए थे। इसके बाद से वह धीरे धीरे फेमस हो गए।

The Great Khali की पत्नी है हुस्न की मल्लिका, बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे,देखें तस्वीरें

शादी के 12 साल बाद हुई बेटी

बता दें कि खली और उनकी पत्नी हरमिंदर की शादी साल 2002 में हुई थी। वहीं उनकी बेटी का जन्म 12 साल बाद यानी साल 2014 के फरवरी में हुआ था। उनकी बेटी का अवलीन राणा है,अवलीन राणा अब 10 साल की हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अवलीन राणा को भी हरमिंदर कौर, खली की तरह रेसलर बनाना चाहती हैं। अवलीन राणा को खली के साथ उनके इंस्टाग्राम फोटोज में देखा जा सकता है!

खली देते हैं अपनी वाइफ को Serprice

एक इंटरव्यू की रिपोर्ट्स के मुताबिक खली (The Great Khali) काफी रोमांटिक हैं। वहीं वह अपनी पत्नी हरमिंदर को आए दिन कुछ न कुछ सरप्राइज देते रहते हैं। इसके अलावा वह पत्नी के लिए पार्टी भी ऑर्गनाइज करते हैं,इसके अलावा वह भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे मूवी देखने परिवार के साथ जाने से बचते है। दरअसल, लोग उन्हें देखते ही फोटो खिंचवाने लगते हैं जिससे उनकी फैमिली को कोई प्राब्लम न हो।

5 किलो चिकन के साथ ये चीजें खाते हैं खली

खली (The Great Khali) की भारी बॉडी और लंबे शरीर के चलते उनकी उनकी डाइट का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। आपको बता दें कि खली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे रोजाना 5 किलो चिकन तो खाते ही हैं साथ में 55 अंडे और 10 लीटर दूध पीते हैं,इसके अलावा वह चीट डे पर लगभग 70 भटूरे भी खा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें चिकन करी और अंडा करी काफी ज्यादा पसंद है। इसके अलावा वह खाना भी काफी टेस्टी बनाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *