मां ने छीना बेटी का सुहाग,दमाद के साथ फरार हुई सास

मां ने छीना बेटी का सुहाग : आज के समय में कुछ ऐसी न्यूज़ सुनने को आ जाती है जिसको सुनने के बाद अपने कानों पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है लेकिन जब उसकी गहराई में हम जाते हैं तब हमें पता लगता है कि यह न्यूज़ बिल्कुल सच है और हम कुछ झूठ नहीं सुन रहे हैं.
आज के समय में भाई ने बहन का बलात्कार किया या फिर पिता ने बेटी के ऊपर हैवानियत दिखाई ऐसे न्यूज़ सुनने को अक्सर मिल ही जाती है और यह सभी न्यूज़ सुनने के बाद रिश्तो पर से लोगों का भरोसा उठने लगता है. आपको बता दें कि एक ऐसा ही न्यूज़ सुनने को आया है जहां एक साथ अपने दामाद के साथ भाग गई है इसके बाद बेटी का रो रो कर बुरा हाल है.

मां ने छीना बेटी का सुहाग,दमाद के साथ फरार हुई सास
राजस्थान के सिरोही से कैसी खबर सुनने में आ रही है जहां पर एक साथ अपने दामाद के साथ भाग गई है और सास और दामाद के बीच हुए इस रिश्ते के बाद जगह-जगह चर्चा का माहौल गरमाया है. आपको बता दें कि सास से मिलने के लिए दमाद 30 दिसंबर को अपने ससुराल आया हुआ था और उसके बाद दोनों ने शराब पी शराब पीने के बाद दमाद अपनी सास को लेकर भाग गया.
लड़की के पिता ने कहा कि जब सुबह मेरी आंख खुली तब मैंने देखा कि मेरी पत्नी और मेरे दामाद घर पर नहीं है.लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दमाद बहला-फुसलाकर मेरी पत्नी को ले गया है और वहीं दूसरी तरफ तो जिस लड़की का पति भागा है उसका भी रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बता दें कि जिस लड़की से नारायण की शादी हुई थी उन दोनों के तीन बच्चे हैं.
इस घटना के बाद से जगह-जगह चर्चा हो रही है कि क्या कोई सास अपने दामाद को लेकर भाग सकती है और लोग सास और दामाद के रिश्ते पर सवाल उठाने लगे हैं. आपको बता दें कि सास और दामाद के बीच ऐसा रिश्ता बना जिसको जानने के बाद हर जगह लोग सन्न रह गए हैं.