November 22, 2024

रियलमी का धांसू स्‍मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा धांसू फीचर्स के साथ,देखें कीमत

रियलमी का धांसू स्‍मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा धांसू फीचर्स के साथ

रियलमी का धांसू स्‍मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा धांसू फीचर्स के साथ

रियलमी जीटी 5 प्रो कंपनी का नया हाई-एंड स्मार्टफोन है.इस महीने की शुरुआत में इसे दिखाया गया था और दिसंबर के बीच से ये बिक्री के लिए उपलब्ध है.फोन बिक्री के लिए आने से पहले,

रियलमी का धांसू स्‍मार्टफोन

realme narzo n55 featuring 64mp camera launched in india - Tech news hindi  - Realme लाई कम दाम वाला एक और तगड़ा फोन, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई धांसू  फीचर, गैजेट्स न्यूज

कंपनी ने 20 करोड़ यूनिट बिकने का जश्न मनाने के लिए एक लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया था.अब,कुछ दिनों बाद, कंपनी ने कंज्यूमर्स की मांग पर एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है.

यह भी पढ़े रेलवे में अप्रेंटिस भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि जारी,जल्दी से करें आवेदन

अब 1TB स्टोरेज में मिलेगा Realme GT 5 Pro ब्लैक कलर

आज, रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट शी क्यूई चेज ने बताया कि Realme GT 5 Pro ब्लैक कलर (स्टाररी नाइट) में जल्द ही 16GB रैम और 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा. इस वेरिएंट की पहली सेल कल (यानी 29 दिसंबर) सुबह 10 बजे से शुरू होगी. बता दें कि, फोन का 1TB वेरिएंट को पहले केवल ऑरेंज (रेड रॉक) और क्रीम (ब्राइट मून) कलर ऑप्शन में ही लॉन्च किया गया था.इन दोनों कलर ऑप्शन में ब्लैक वर्जन (स्टाररी नाइट) पर ग्लास पैनल के विपरीत एक लेदर बैक मिलता है.

रियलमी का धांसू स्‍मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा धांसू फीचर्स के साथ,देखें कीमत

Realme GT 5 Pro के कंफर्म्ड फीचर्स

Realme C53 भारत में लॉन्च, realme c53 launched in india with 108mp camera  5000mah battery know the price and features - Hindi Gizbot

लॉन्च से पहले Realme GT 5 Pro को लेकर कई फीचर्स सामने आए हैं जिसमें से एक क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है. इसमें 1 टीबी दिए जाने की भी बात कही गई है.इस फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई होगी. यह फोन पहले से बेहतर हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है जिसका सरफेस एरिया करीब 10000mm स्क्वायर होगा और इसमें अपग्रेडेड टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नौकरी का जबरदस्त मौका,कई पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां

Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की खूबियां

Realme C53 : मार्केट में तबाही मचाने को तैयार Realme C53, कीमत इतनी कम की  लेने पर हो जायेंगे मजबूर, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन...

रिपोर्ट की माने तो इस फोन के कैमरा में पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है.Realme डिवाइस को 2K रिज़ॉल्यूशन वाले घुमावदार OLED पैनल से लैस करेगा.डिवाइस के चीनी वेरिएंट के 24GB LPDDR5X रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है.आगामी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा.

फोन में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 64MP O V64B पेरिस्कोप सेंसर और एक 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होगा.Realme स्मार्टफोन को 5400mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस करेगा.Realme बेहतर हैप्टिक्स के लिए स्मार्टफोन को एक्स-एक्सिस मोटर के साथ शिप करेगा.यह डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस से भी लैस होगा.स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *