12/22/2024

Rose Farming 2024:किसानों को धनवान बना देंगी गुलाब की खेती,जानें इसे करने का तरीका

Rose Farming 2024:किसानों को धनवान बना देंगी गुलाब की खेती,

Rose Farming 2024:किसानों को धनवान बना देंगी गुलाब की खेती,

Rose Farming 2024:किसानों को धनवान बना देंगी गुलाब की खेती,जानें इसे करने का तरीका भारत के ज्यादातर किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर अब अलग-अलग तरह की फसलों की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. इनमें फूलों और फलों की खेती शामिल है. फूलों की खेती में किसानों का रुझान गुलाब की खेती की तरफ काफी बढ़ा है. गुलाब एक ऐसा फूल है, जो हर किसी को पसंद आता है. कई जगहों पर गुलाब को फूलों का राजा भी कहा जाता है. भारत के कई राज्यों में किसान गुलाब की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. गुलाब की खेती में एक बार निवेश करने से किसान कई सालों तक मुनाफा कमा सकते हैं.

Rose Farming 2024:किसानों को धनवान बना देंगी गुलाब की खेती,जानें इसे करने का तरीका

गुलाब की खेती | Agriculture Portal

उन्नत किस्मों के गुलाब

भारत में गुलाब की पांच ऐसी उन्नत किस्में पाई जाती हैं, जिनकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. इनमें अल्बा रोज , छोटा गुलाब , हाइब्रिड टी , फ्लोरिबुंडा रोज और क्लाइंबिंग रोज शामिल हैं. इन गुलाब की किस्मों में हाइब्रिड टी को सबसे ज्यादा उन्नत किस्म माना जाता है.

यह भी पढ़े designer gold mangalsutra 2024: मार्केट में आ गए डिजाइनर गोल्ड मंगलसूत्र की डिजाइन,देखें कलेक्शन

हाइब्रिड टी गुलाब

गुलाब की इस किस्म में 40 से 50 पंखुड़ियां होती हैं, जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती हैं. इसके अलावा अल्बा रोज को भी खेती के लिए अच्छी किस्म माना जाता है, इसमें हल्के गुलाबी रंग के फूल आते हैं और ये साल में सिर्फ एक बार ही खिलते हैं. इस किस्म के गुलाब गर्मियों के मौसम की शुरुआत से ही फूल देना शुरू कर देते हैं.

गुलाब की खेती के लिए सही महीने

Rose Farming 2024:किसानों को धनवान बना देंगी गुलाब की खेती,जानें इसे करने का तरीका

Rose Farming: गुलाब के फूलों से बनते हैं ये प्रोडक्ट्स, खेती करके किसान  कमाएं 10 साल तक मुनाफा - gulab ki kheti farmers can earn lakhs of profit by  cultivating rose for

किसानों को गुलाब की खेती जुलाई से अगस्त के महीनों में करनी चाहिए, ये मानसून के समय लगाए जाते हैं. कुछ महीनों बाद सितंबर और अक्टूबर के महीनों में इसकी फसल फिर से फूल देना शुरू कर देती है. गुलाब की खेती करके किसान एक हेक्टेयर से करीब 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. गुलाब की खेती करके किसान सालों तक मुनाफा कमा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *