12/23/2024

Royal Enfield Guerilla 450: तबाही फीचर्स के कारन भयंकर तेजी से हो रही है इस बाइक की बिक्री

sddefault-2024-05-16T131044.995-640x470-1

Royal Enfield Guerilla 450: तबाही फीचर्स के कारन भयंकर तेजी से हो रही है इस बाइक की बिक्री,भारतीय बाजार में आज रॉयल एनफील्ड अपने व्हीकल लाइनअप को और मजबूत करने के लिए नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 लुक

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का डिजाइन थोड़ा हिमालयन 450 जैसा लगता है। अब यह बाइक 400cc रोडस्टर स्पेस में भी उपलब्ध होगी। जिसमें आपको बेहद खास फीचर्स भी मिलते हैं. जिसमें छोटे टेल पार्ट के आकार में हेडलाइट होगी।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 पावरट्रेन और इंजन

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक के दमदार इंजन की बात करें तो यह 452 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस होगा। जिसमें आपको 8000 आरपीएम पर 39.47 एचपी की पावर दी गई है। जो 5500rpm पर 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। जो 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच से भी लैस है।

Royal Enfield Guerilla 450: तबाही फीचर्स के कारन भयंकर तेजी से हो रही है इस बाइक की बिक्री

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का लुक भले ही हिमालयन 450 जैसा हो, लेकिन इसके फीचर्स काफी एडवांस बताए जा रहे हैं। सामने वाले हिस्से में न सिर्फ यूएसडी फोर्क्स होंगे, बल्कि टेलिस्कोपिक डिवाइस भी होगी। जिसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। अधिक सुविधाओं के बारे में बात करें.

यह भी पढ़िए: Kawasaki Versys 650: बेहद कम कीमत पर अपना बना सकते है इस रेसिंग बाइक को

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 कीमत

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक की शुरुआती रेंज कंपनी ने 2.33 लाख रुपये बताई है। बाजार की बात करें तो यह अच्छी साइक्लिंग कंपनियों को टक्कर दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *