November 16, 2024

Royal Enfield Super Meteor 650:रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की यह सुपर बाइक,इसके फीचर देखकर धड़कने लगेगा आपका दिल

Royal Enfield :वैसे तो हमारे देश में कई सारी बाइक से लेकिन बात अगर रॉयल इनफील्ड किया जाए तो बात अलग ही होती है. रॉयल इनफील्ड एक ऐसी बाइक है जो युवाओं के दिलों पर राज करती है और यह युवाओं का दिल जीतने में भी कामयाब है.

आपको बता दें कि देश के परफारमेंस बाइक वाले वाहन निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड 16 जनवरी 2023 को एक नई कीमत का ऐलान की है. 16 जनवरी को रॉयल इनफील्ड ने एक नई बाइक को लॉन्च भी किया है.

इस शानदार रॉयल एनफील्ड के बाइक की बुकिंग 16 जनवरी से शुरू कर दी गई है और उम्मीद है कि बहुत ही जल्द इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाए.

Royal Enfield Super Meteor 650:रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की यह सुपर बाइक,इसके फीचर देखकर धड़कने लगेगा आपका दिल

Royal Enfield Super Meteor 650:रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की यह सुपर बाइक,इसके फीचर देखकर धड़कने लगेगा आपका दिल

नया Royal Enfield Super Meteor रॉयल एनफील्ड की ओर से 650 सीसी की तीसरी पेशकश है. इसमें उसी पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है जो Interceptor 650 और Continental GT 650 में मिलता है। Super Meteor हालांकि ज्यादा आरामदायक एर्गोनॉमिक्स के साथ एक नए फ्रेम का इस्तेमाल करता है। मिडलवेट क्रूजर में एलईडी हेडलैंप, एडजस्टेबल लीवर, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स भी हैं। यह बाइक दो वैरिएंट्स – सोलो टूरर और ग्रैंड में उपलब्ध होगी.

Also Read:Mp News: आप अगर कर रहे है महाकालेश्वर मंदिर जाने की तैयारी, तो जान ले यह जरूरी नियम, वरना होंगी परेशानी

इंजन पावर

Royal Enfield Super Meteor 650 को पावर देने के लिए उसी 650cc पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में मिलता है। यह 650cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन सुपर मीटियर में 47 bhp का पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इस बाइक में कई तरह के ऐसे फीचर्स भी मौजूद है जो कि आपके दिल को जीत लेंगे इसके फीचर को देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *