October 18, 2024

रॉयल एनफील्ड युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है,शानदार फीचर्स के साथ,देखें कीमत

रॉयल एनफील्ड युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है,शानदार फीचर्स के साथ

रॉयल एनफील्ड युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है,शानदार फीचर्स के साथ

रॉयल एनफील्ड आने वाले सालों में कई बाइक्स लॉन्च करने वाली है,इनमें 350cc मोटरसाइकिल,450cc मोटरसाइकिल और 650cc मोटरसाइकिल शामिल हैं.इनमें से करीब चार मोटरसाइकिलों के टेस्ट म्यूल सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखे गए हैं,जिनमें क्लासिक 350 बॉबर,450cc बाइक,शॉटगन 650 और हाल ही में देखी गई क्लासिक 650 शामिल है.शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है,इससे इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स का खुलासा हुआ है.

Royal Enfield Classic 650 के फीचर्स

Royal Enfield 650 का फाड़ू लुक और धुआंधार इंजन भरेगा उड़ान, जानें कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के इंजन गार्ड को सुपर मेट्योर 650 के साथ साझा किया गया है, लेकिन सीटें शॉटगन 650 के साथ साझा की गई हैं.ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर डिस्क द्वारा की जाती है और इसमें एक डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा.मोटरसाइकिल एडजस्टेबल लीवर और एक बैश प्लेट से भी लैस है.अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रॉयल एनफील्ड किस स्पीडोमीटर का इस्तेमाल करेगी.इसके अलावा,ऐसी संभावना है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के लिए विभिन्न व्हील साइज का इस्तेमाल करेगी.

रॉयल एनफील्ड युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है,शानदार फीचर्स के साथ,देखें कीमत

यह भी पढ़े सबका मार्केट डाउन करेंगा Honda की धांसू बाइक,डैशिंग लुक के साथ एडवांस फीचर्स के साथ,देखे कीमत

Royal Enfield Classic 650 के सस्पेंशन और फोर्क्स

Royal Enfield Classic 650 की बात करें तो इसके फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का यूज किया गया है.सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 फ्रंट शोवा-सोर्स्ड अप-साइड डाउन फोर्क्स का यूज करती है.यह एग्जॉस्ट शॉटगन 650 के समान दिखती है,लेकिन इसे ब्लैक आउट करने के बजाय क्रोम में तैयार किया गया है.

रॉयल एनफील्ड युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है,शानदार फीचर्स के साथ,देखें कीमत

Royal Enfield Classic 650 की संभावित खूबियां

Royal Enfield Classic 650 आ गया है सिर्फ 3 लाख रूपये में न्यू एडवांस फीचर्स  के साथ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड जब भी क्लासिक 650 लॉन्च करेगी, उसमें खूबियों की भरमार देखने को मिलेगी. इस अपकमिंग मोटरसाइकल में ट्रिपर नैविगेशन, बेहतर और ज्यादा जानकारी देने वाला इंस्ट्रूमेंट पॉड, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई खास फीचर्स होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *