12/23/2024

सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी,जानिए कब से कब तक रहेंगे बंद

सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी नोएडा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों का सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश घोषित किया।

नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी

घने कोहरे के बीच यूपी के स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान, देखें कहां-कहां  और कितने दिन रहेंगे स्कूल बंद| Zee Business Hindi

एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है।कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में नोएडा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों का सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश घोषित किया।

सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी,जानिए कब से कब तक रहेंगे बंद

यह भी पढ़े युवाओं के लिए खुशखबरी सहायक पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती,जानें कहां और कैसे करें आवेदन

स्कूलों में छुट्टी की घोषित

School Timing Changed: यूपी के इस जिले में बदली स्‍कूलों की टाइमिंग, ठंड और  कोहरे के चलते फैसला - School Timing Changed in Ghaziabad Again Due to Fog  and cold Weather UP

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने आदेश जारी किया कि जिले में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे।इससे पहले बढ़ते कोहरे और ठंड के चलते अलीगढ़ जिलाधिकारी ने दो दिन स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी किया। गाजियाबाद डीएम ने भी जिले में आदेश जारी कर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के लिए कहा। ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकेंगे। उधर, हापुड में 28 और 29 दिसंबर को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया था।

मौसत विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश में कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में इस सीजन में पहली बार दृश्यता शून्य पहुंच गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है और हवा भारी हुई है। इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है। अभी यह क्रम जारी रहेगा। कहीं कहीं दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है।

सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी,जानिए कब से कब तक रहेंगे बंद

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

ठंड के कारण लिया गया बड़ा फैसला: जानिए, अपने-अपने जिले में स्कूलों के खुलने  और बंद होने का समय - school timings changed in winter know here the timings  of your district-mobile

लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *