12/22/2024

सर्दियों में गर्माहट को बरक़रार रखने के लिए शराब पीने वाले जरूर जाने यह खास बात 

fba9d5f31d6542e40c3702c2342af749

सर्दियों में गर्माहट को बरक़रार रखने के लिए शराब पीने वाले जरूर जाने यह खास बात ,रम को लोग अक्सर सर्दियों के मौसम में पीना पसंद करते हैं. इसे अल्कोहल ड्रिंक को लेकर कई सारे दावे किए जाते हैं.शराब आपके शरीर को गर्म रखती है, तो रम की थोड़ी सी मात्रा आपको अंदर से गर्मी महसूस करा सकती है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के मौसम में लोग बेहद उम्दा क्वालिटी की रम को पी सकते हैं. लेकिन इसके फायदे या नुकसान को जानना भी जरूरी है.

सर्दियों में गर्माहट को बरक़रार रखने के लिए शराब पीने वाले जरूर जाने यह खास बात 

सर्दियों में गर्माहट को बरक़रार रखने के लिए शराब पीने वाले जरूर जाने यह खास बात 

Helpful in muscle pain

अगर आप सही मात्रा में रम पीते हैं तो मांसपेशियों में किसी भी प्रकार के दर्द से भी छुटकारा मिल सकता है. बॉडी मसल पेन आपको शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. गलत बॉडी पॉस्चर या जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज या आराम भी मांसपेशियों का दर्द दे सगता है.लेकिन अगर आप किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं या किसी भी प्रकार की सर्जरी से गुजरे हैं तो डॉक्टरी सलाह से रम लें तो बेहतर है.

Heart Diseases

रम हृदय रोग के खतरे को कम करती है. रम आपके खून को गाढ़ा होने से रोकती है, यानी उसे पतला करती है. लिहाजा यह सीमित मात्रा में ली जाए तो दिल को सेहतमंद बनाए रखने में भी मददगार साबित हो सकती है. अगर आप सही मात्रा में रम उचित पौष्टिक स्वल्पाहार के साथ लेते हैं तो दिल से जुड़ी बीमारियों से बच सकते हैं. लेकिन इसकी आदत से बचा जाना चाहिए.

Effective in cold and cough

सर्दी के खराब मौसम में नाक बंद हो जाना, नाक बहना जैसी जुकाम की समस्याएं भी हो जाती हैं. रम में एंटी माइक्रोब्रियल क्वॉलिटी भी होती है, जो खराब बैक्टीरिया को मारने का काम भी करती है. इसे गुनगुने पानी में लिया जा सकता है. मगर डॉक्टरी सलाह से ही इसे दवा की तरह लें. कई शोधों के अनुसार, रम में एंटीसेप्टिक प्रापर्टीज, मानसिक बीमारियों को रोकने और तनाव घटाने से जुड़ी प्रापर्टी भी मानी जाती हैं.

Read Also: 256GB स्टोरेज के साथ मिल रहा मात्र 4000 में Redmi Ka 5g Smartphone,200MP कैमरा क्वालिटी के साथ 

Short Term Side Effects

आप रम रोजाना नियमित तौर पर लेते हैं तो शारीरिक स्वास्थ्य को परेशानी हो सकती है. लिहाजा ये सीमित मात्रा में दवा के तौर पर डॉक्टरी सलाह के बाद ही ली जाए तो बेहतर.

1. आवाज में लड़खड़ाहट
2. ज्यादा थकावट महसूस होना
3. डायरिया
4. माइग्रेन
5. देखने और सुनने में समस्या
6. खून की कमी यानी एनीमिया
7. याददाश्त में कमी
8. मानसिक बुद्धिमत्ता पर असर.

Long Term Side Effects

1. शरीर में विषाक्त तत्वों की अधिकता
2. यौन संबंधी समस्या
3. न्यूरोलॉजिकल प्राब्लम
4. हाइपरटेंशन, स्ट्रोक, हृदय संबंधी समस्या
5. ब्रेन डैमेज, अल्सर
6. कई तरह कैंसर की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *