सेहत का रखें ध्यान कहीं आपको भी तो नहीं हो रही है ये दिक्कतें,हो सकते किडनी में पथरी के लक्षण
सेहत का रखें ध्यान कहीं आपको भी तो नहीं हो रही है ये दिक्कतें खराब लाइफस्टाइल और खानपान का असर शरीर के साथ-साथ जरूरी अंगों पर भी दिखने लगता है और इसमें आती है किडनी में पथरी की बीमारी, जो काफी प्रॉब्लम लेकर आती है।दरअसल,किडनी में पथरी की दिक्कत होने पर शरीर को धीरे-धीरे बीमारियां घेरने लगती हैं।यह परेशानी तब होने लगती है,जब बॉडी में पानी की कमी,नमक ज्यादा होना, इसके अलावा वेस्ट प्रोडक्ट का बढ़ना या फिर एस्ट्रोजन बढ़ने की वजह से हो सकता है।
सेहत का रखें ध्यान कहीं आपको भी तो नहीं हो रही है ये दिक्कतें,हो सकते किडनी में पथरी के लक्षण
किडनी की पथरी में कठोर मिनरल्स जमा होते हैं,जो किडनी में तब बनते हैं,जब पेशाब में कैल्शियम,ऑक्सालेट और यूरिक एसिड जैसे कुछ पदार्थों का हाई लेवल होता है, जो ठीक से पतला नहीं हो पाता है।ये क्रिस्टल समय के साथ ही साइज में बढ़ने लगते हैं और ये अलग-अलग साइज में होते हैं।ये रेत के दाने जितने छोटे से लेकर एक गेंद जितने बड़े तक हो सकते हैं।किडनी की पथरी जब पेशाब के रास्ते आगे बढ़ती है,तो गंभीर दर्द हो सकता है,जिससे पेट में दर्द, हेमाट्यूरिया (पेशाब में खून) और मतली जैसे लक्षण हो सकते हैं।इसलिए समय पर इसके चेतावनी संकेतों की पहचान करना बहुत जरूरी है।
बहुत तेज दर्द होना
किडनी की पथरी के प्रमुख लक्षणों में से एक तेज दर्द है,जो आमतौर पर पीठ,बाजू, पेट या कमर में महसूस होता है।दर्द बिलकुल ऐसा होता है,जिसे सहन कर पाना मुश्किल हो सकता है।यह दर्द तेजी से उतार-चढ़ाव कर सकता है और यूरिनरी ट्रैक्ट के अंदर अलग-अलग एरिया तक फैल सकता है।
शरीर के एक तरफ दर्द महसूस होना
सेहत का रखें ध्यान कहीं आपको भी तो नहीं हो रही है ये दिक्कतें,हो सकते किडनी में पथरी के लक्षण
किडनी की पथरी यूरेटर में फंस जाती है,वह नली जो किडनी से यूरिनरी ब्लैडर तक यूरिन ले जाती है और पेट में दर्द कर सकती है।यह दर्द शरीर के एक तरफ महसूस हो सकता है।आमतौर पर रिब्स और हिप्स के बीच के एरिया में यह दर्द लगातार या रुक-रुक कर हो सकता है।
यूरिन करने में परेशानी
बड़ी किडनी की पथरी या यूरिनरी ट्रैक्ट में फंसी पथरी पेशाब करने में बाधा कर सकती है,जिससे पेशाब करने में परेशानी हो सकती है या यूरिन रुक सकता है।पेशाब करने में समस्या अन्य लक्षणों को बढ़ा सकती है।
पेशाब में खून दिखना
सेहत का रखें ध्यान कहीं आपको भी तो नहीं हो रही है ये दिक्कतें,हो सकते किडनी में पथरी के लक्षण
हेमाट्यूरिया (Hematuria) या यूरिन में ब्लड का मौजूद होना,किडनी की पथरी का एक और सामान्य चेतावनी संकेत है।पेशाब गुलाबी दिखना, लाल या भूरे रंग का नजर आ सकता है।किडनी की पथरी होने के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट में जलन या डैमेज के कारण हेमाट्यूरिया हो सकता है।जबकि हेमाट्यूरिया चिंताजनक हो सकता है और मैसेज करने के लिए किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह करना सही रहता है।