Sherni Ka Video – अपने शावक को जबड़े में दबाए शेरनी, इसके पीछे क्या ही वजह
Sherni Ka Video – अपने शावक को जबड़े में दबाए शेरनी, इसके पीछे क्या ही वजह
यह भी पढ़े: 3 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन में पेश है Suzuki का दमदार स्कूटर जिसमे मिलेगा 48.5 kmpl की माइलेज, देखे
Sherni Ka Video – जंगल की दुनिया काफी विचित्र हैं वहां का रहन सहन हम इंसान की सोच से काफी परे है। जहाँ जंगल में सभी जानवर एक दूसरे पर निर्भर हैं तो वहीं अक्सर सोशल मीडिया पर भी जंगल से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिन्हे देखना सभी को काफी ज्यादा पसंद है।
मगर कई बार जंगल से हमें कुछ ऐसा देखने मिलता है जिससे हमारे होश फाख्ता हो जाते हैं दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक खूंखार शेरनी अपने शावक को जबड़े में दबा कर के नदी में चलते हुए नजर आ रही ही। इस वीडियो से कई लोग अलग अलग अंदाजे लगा रहे हैं।
शेरनी ने किया सबको हैरान | Sherni Ka Video
इंस्टाग्राम पर Gliding Frog नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक शेरनी अपने ही बच्चे को जबड़े में पकड़े नदी से गुजरती नजर आ रही है. दरअसल, शेरनी पानी के अंदर एक शावक को मुंह में दबाए नजर आ रही है, उसके आस-पास किनारे पर कई अन्य शावक यहां-वहां घूमते देखे जा सकते हैं, जो उसे काफी हैरानी से देख रहे होते हैं, साथ ही किनारे पर एक और शेरनी बैठी नजर आती है |
इस दौरान शेरनी के जबड़े में दबा शावक कोई हलचल नहीं करता, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसकी सांसें बंद हो गई हैं. हालांकि, इसे देखकर कुछ लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि शायद शेरनी अपने बच्चे को पानी में डूबने से बचा रही है.
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन | Sherni Ka Video
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर कई लाइक्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखता है, ‘वो उसे ऐसे उठाकर क्यों ले जा रही है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शायद वह उसे डूबने से बचा रही हैं |
अपने शावक को जबड़े में दबाए शेरनी, इसके पीछे क्या ही वजह
‘ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शेरनी कह रही है, मेरे बच्चे मैंने तुमसे कहा था कि नदी में नहीं नहाना.. तुम बहुत अवज्ञाकारी हो.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वो दूसरे बच्चों को दिखा रही है कि मां की बात न मानने से क्या होगा.’
यह भी पढ़े: घर के इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट,बदल जाएगी किस्मत होने लगेगा धन दौलत की बारिश