September 8, 2024

सिंगल चार्ज में 100 किमी तय करने वाला एकमात्र Suzuki का Strong स्कूटर, देखे लुक और फीचर्स

एकमात्र Suzuki का Strong स्कूटर

सिंगल चार्ज में 100 किमी तय करने वाला एकमात्र Suzuki का Strong स्कूटर, देखे लुक और फीचर्स, अब मारुति सुजुकी ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ट्वीट कर लोगो को जानकारी दी है। Suzuki Burgam इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल..

सिंगल चार्ज में 100 किमी तय करने वाला एकमात्र Suzuki का Strong स्कूटर

सिंगल चार्ज में 100 किमी तय करने वाला एकमात्र Suzuki का Strong स्कूटर, देखे लुक और फीचर्स

सिंगल चार्ज में दौड़ेगी भुरभुर ( Bhurbhur will run in single charge)

OLA की किंगशाही का खात्मा करने Suzuki का स्ट्रांग स्कूटर मार्केट में लेगा Entry,सिंगल चार्ज में दौड़ेगा भुरभुर, ईवी मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ साथ इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर भी लॉन्च हो रहे है। ऐसे में देश के जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपना कदम अब ईवी मार्केट में रखा है। मारूति की गाड़ियों को इसके हाईटेक फीचर्स और कम दाम के लिए पसंद किया जाता है।

देखे लुक और फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया डिज़ाइन और लुक ( New design and look of electric scooter)

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी लोगो के सामने पेश नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है।कम्पनी की ओर से इसके स्पीड और रेंज के बारे में कुछ भी साझा नही किया गया है। कुछ समय पहले तक ओला इलेक्ट्रिक (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) और सिंपल एनर्जी (सिंपल एनर्जी स्कूटर) जैसे नए प्राधिकरणों ने अपने इलेक्ट्रॉनिक मार्केटिंग को मार्केट में लॉन्च करते हुए ग्राहकों का खूब दिल जीता है। पर अब सुजुकी भी इस दौर में पीछे नहीं है।

Read Also: Activa 7G Scooter के लांच होते ही मचा तहलका,देखिये शानदार फीचर्स और कीमत

लुक बॉडी का शानदार कॉम्बिनेशन

सभी स्कूटरों को बनाने का श्रेय ( credit for making all scooters)

सुजुकी अपनी सारी वाहनों को यही भारत में ही बनाती है और मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इसका भी यही डिजाइन किया गया है। ऐसा माना जा रहा है ओला की बादशाहत कम करने के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी-खासी बैटरी रेंज और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *