September 8, 2024

SSC GD Salary क्‍या आप जानते है CRPF, BSF,CISF,ITBP में कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी,

SSC GD Salary क्‍या आप जानते है CRPF, BSF,CISF

SSC GD Salary क्‍या आप जानते है CRPF, BSF,CISF

SSC GD Salary: SSC GD Salary क्‍या आप जानते है CRPF, BSF,CISF यदि आप भी अलग-अलग सुरक्षा बलो अर्थात् ITBP, CISF, BSF and CRPF मे GD Constable के तौर पर नौकरी प्राप्त करके करियर बनाना चाहते है औऱ जानना चाहते है कि,कॉन्स्टेबल को क्या सैलरी व भत्ता मिलता है.

ITBP में कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी,

SSC GD Salary: क्‍या आप जानते है! CRPF, BSF, CISF, ITBP में कांस्टेबल को कितनी  मिलती है सैलरी, यहां जानें इनका वर्किंग स्टाइल और सुविधाएं

देश में आंतरिक और बाहरी खतरे कभी भी पैदा हो सकते हैं, ऐसे में भारत को एक मजबूत रक्षा तंत्र की आवश्यकता होती है. इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय सशस्त्र बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) रक्षा दीवार के रूप में कार्य करते हैं. आइए जानते है कितनी सैलरी मिलती है

यह भी पढ़े Government Jobs 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी,यहां मिल रही है अच्छी सैलरी वाली नौकरी,

SSC GD Constable सैलरी स्ट्रक्चर – SSC GD Salary

कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए SSC GD सैलरी स्ट्रक्चर आम तौर पर भिन्न होती है. वेतन विभिन्न पदों से जुड़ी जिम्मेदारियों पर निर्भर करता है. सातवें वेतन आयोग के अनुसार SSC GD का प्रारंभिक मूल वेतन 33,965/- रुपये प्रति माह हो सकता है.

BSF सैलरी – SSC GD Salary

SSC GD Salary: क्‍या आप जानते है! CRPF, BSF, CISF, ITBP में कांस्टेबल को कितनी  मिलती है सैलरी, यहां जानें इनका वर्किंग स्टाइल और सुविधाएं

बीएसएफ कॉन्स्टेबल जीडी 21,700 रुपये से 69,100 प्रति माह के बीच है. वहीं सैलरी ग्रेड पे पर निर्भर करती है. सैलरी के साथ डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस सहित कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं. बता दें, सब-इंस्पेक्टर के पद पर कुल 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक की सैलरी दी मिलती है.

CRPF सैलरी – SSC GD Salary

सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट को पे लेवल 10 के तहत 56,100 रुपये की बेसिक सैलरी दी जाती है. इसके अलावा, उन्हें डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, राशन और मेडिकल की सुविधाएं दी जाती है. वहीं सब -इंस्पेक्टर को पे लेवल 6 के तहत 35,400 से 1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाती है. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को पे लेवल 03 में रखा गया है, जिसमें सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह है.

CISF सैलरी – SSC GD Salary

पे लेवल -4 सैलरी स्ट्रक्चर के अनुसार, सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों की प्रति महीने 25,500 से 81,100 रुपये तक की सैलरी है.

यह भी पढ़े Government Jobs 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी,यहां मिल रही है अच्छी सैलरी वाली नौकरी,

एसएससी जीडी सैलरी के साथ मिलने वाले भत्ते – SSC GD Salary

SSC GD Constable Salary 2023 - Job Profile, Allowances, Benefits & Growth  Opportunities

जीडी कांस्टेबल बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पद की नौकरी प्रोफ़ाइल, सैलरी और प्रमोशन पहलुओं के बारे में सटीक जानकारी होनी चाहिए. नीचे कुछ एसएससी जीडी भत्ते और लाभ दिए गए हैं जिनका आनंद उम्मीदवार जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के रूप में नौकरी पाने के बाद उठा सकते हैं.
निर्धारित एसएससी जीडी सैलरी प्राप्त करने के अलावा आपको फील्ड भत्ते और सिक्योरिटी भत्ते भी मिलेंगे, जो कुल मिलाकर आपके सैलरी को 25,000 तक बढ़ा देते हैं.
आपको भोजन भत्ते के रूप में 4,000 रुपये भी मिलेंगे.
एसएससी जीडी कांस्टेबल का वेतन आपकी पोस्टिंग की जगह पर निर्भर करता है. यह विभिन्न क्षेत्रों में थोड़ा भिन्न हो सकता है.
हर साल, CAPF अपने युवा और स्किल लड़कों को संयुक्त राष्ट्र मिशन में भेजता है. आपको विदेश जाकर अपनी विशिष्ट सेवा प्रदान करने का मौका दिया जाएगा, जो आपकी दक्षता और क्षमता दिखाने का एक सुनहरा मौका है.
अन्य देशों में आपकी सेवा के दौरान आपको आपके एसएससी जीडी सैलरी के साथ-साथ भारी वेतन और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
CISF हवाई अड्डों, खदानों, कारखानों, सरकारी मिलों और ताज महल को भी सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए, जो लोग कस्बों या उपनगरीय शहरों के पास रहना चाहते हैं वे CISF का चयन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *