12/23/2024

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो को अपने प्यार जॉर्जिया से रहना होगा दूर,जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

1_10

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो हाल ही में सऊदी अरब से करार किए हैं और उन्हें अब सऊदी अरब में खेलना है. आपको बता दें कि सऊदी अरब में फुटबॉल की लोकप्रियता को बढ़ते देख और विजन 2030 को देखते हुए सऊदी फुटबॉल क्लब al-nasr एफसी ने काफी मोटी रकम खर्च करके रोनाल्डो से करार किया है.

लेकिन अल-नासर एफसी के लिए यह दांव मुसीबत न पैदा कर दें. क्योंकि रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जिना रोड्रिगेज़ एक साथ तो रहते हैं लेकिन शादीशुदा नहीं हैं. आपको बता दें कि सऊदी अरब में बिना शादी किए एक दूसरे के साथ रहना गैरकानूनी माना जाता है.

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो को अपने प्यार जॉर्जिया से रहना होगा दूर,जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

रिपोर्ट की मानें तो सऊदी अरब के कानून के अनुसार अगर कोई गैरकानूनी तरीके से साथ में रहता है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है. इधर रोनाल्डो सऊदी अरब के कानून को तोड़कर बजरिया के साथ रहने के लिए तैयार हैं लेकिन अब बात यह है कि क्या सऊदी अरब इस गलती के लिए उन्हें माफ करेगा या फिर कड़ी सजा मिलेगी.

सजा की उम्मीद नहीं

37 वर्षीय रोनाल्डो अल-नासर से करार करने से पहले यूरोपीय फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेलते थे. मगर फीफा वर्ल्ड कप से पहले तीखी नोक-झोंक के बाद रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से करार खत्म कर लिया था.

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो को अपने प्यार जॉर्जिया से रहना होगा दूर,जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

स्पेनिश समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, दुनिया के महंगे खिलाड़ियों में शुमार होने के कारण फुटबॉल स्टार रोनाल्डो को दंडित किए जाने की संभावना नहीं है.

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो को अपने प्यार जॉर्जिया से रहना होगा दूर,जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

आपको बता दें कि सऊदी अरब की एक वकील ने कहा है कि वैसे तो हम इस कानून के तहत जल्द किसी पर सजा या फिर कार्रवाई नहीं करते हैं लेकिन अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो हम उसे सजा देने के लिए पीछे भी नहीं हटते हैं.

Also Read:पॉपुलर क्रिकेट खिलाडी ऋषभ पंत हुए भयानक हादसे के शिकार,कार जलकर हुई चकनाचूर,जाने हादसा था या साजिस

वहीं, एक अन्य वकील ने कहा सऊदी कानून बिना शादी साथ रहने पर रोक लगाता है. लेकिन विदेशी मामलों में सऊदी अरब के अधिकारी हस्तक्षेप नहीं करते हैं.

लिव-इन को लेकर सऊदी अरब के नर्म रुख के मायने

हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो सऊदी अरब आजकल लिव इन रिलेशनशिप को लेकर नरम रुख अपनाया है और विदेश से आने वाले कपल के लिए अब सख्त कानून नहीं बनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *