Stock Market:पहले चमका शेयर फिर शेयर में हुई भारी गिरावट, लाल निशान के पास पहुंचा निफ़्टी
Stock Market: कुछ दिनों से अदानी ग्रुप के शेयर में तेजी से कमी देखने को मिल रही है और अब तक और ₹1 का अदानी ग्रुप को चूना लग गया है. इसके साथ ही साथ कई शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती गई है. आपको बता दें कि लगातार होने वाले गिरावट को देखकर लोग परेशानियां बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ देख रहे हैं कि आज शहर में बढ़ोतरी हुई एकाएक फिर से शेयर नीचे गिर गया.
आज बजट पास हो रहा था उस समय शेयर मार्केट में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिला था. लेकिन एक बार फिर से शेयर मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि लगातार शेयर मार्केट में फिर से गिरावट होने लगा है.
Stock Market:पहले चमका शेयर फिर शेयर में हुई भारी गिरावट, लाल निशान के पास पहुंचा निफ़्टी
बजट घोषणाओं से गदगद शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक भाषण खत्म होने पर दोपहर 12.36 बजे तक 1000 अंक से ज्यादा चढ़ गया था.
वैसे तो जब बजट पास हो रहा था तब शेयर मार्केट में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन एक बार फिर से share में गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर में गिरावट लगातार जारी है और अब निफ्टी लाल निशान के पास पहुंच गया है.
Stock Market:पहले चमका शेयर फिर शेयर में हुई भारी गिरावट, लाल निशान के पास पहुंचा निफ़्टी
सेंसेक्स 60 हजार के नीचे आया
वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बदलाव और छूट का ऐलान जैसे ही बजट भाषमण के दौरान किया. मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty में तेजी बढ़ गई. बजट के बाद BSE का सेंसेक्स 1,033.14 अंक या 1.73% की तेजी के साथ 60,583.04 पर और NSE का निफ्टी इंडेक्स 262.55 अंक या 1.49% फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 17,924.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स में तेजी 149 अंकों की रह गई थी और ये 60 हजार के नीचे 59,699.08 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली. बजट भाषण के बाद जो निफ्टी 260 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा था, वो डेढ़ घंटे के भीतर ही गिरकर लाल निशान पर आ गया. फिलहाल, Nifty 24 अंक फिसलकर 17,638.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.