Success Story : रंग लाई मेहनत,इंदौर के साहिल अली को मिला नीदरलैंड में 13 लाख का पैकेज

Success Story :अहिल्या देवी विश्वविद्यालय के छात्र साहिल अली को नीदरलैंड की एक कंपनी ने 13 लाख का पैकेज दिया है . आपको बता दें कि यह अहिल्यादेवी विश्वविद्यालय का अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज है और प्रदेश के कई विश्वविद्यालय की टक्कर में इस पैकेज को मिलने से अब यह विश्वविद्यालय आने लगा है.

Also Read:Crime News: फिर हुई महिला दरिंदगी का शिकार लकवाग्रस्त होने के बावजूद पड़ोसी ने किया ऐसा काम जिसे सुन….

आपको बता दें कि साहिल अली को सबसे बड़ा पैकेज मिला है इससे उनका पूरा परिवार को से और साथ ही साथ पूरे शहर के लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।साहिल को ही विश्वविद्यालय का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज भी ऑफर हुआ है, जो बेंगलुरु की कंपनी ने किया है। इसमें उन्हें 46,00,000 रुपये सालाना का पैकेज देने का प्रस्ताव रखा था।

Success Story

Success Story : रंग लाई मेहनत,इंदौर के साहिल अली को मिला नीदरलैंड में 13 लाख का पैकेज

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 982 विद्यार्थियों को अब तक नौकरियां मिल चुकी हैं।कुछ छात्रों को तीन से चार कंपनियों ने चुना है। इस लिहाज से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को 1137 ऑफर कंपनियों से प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है विश्वविद्यालय ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बीते सत्र में आईईटी की एक छात्रा को 56 लाख का पैकेज ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *