Sunday, December 3, 2023
Homeरोचक तथ्य₹300000 में 1 किलो बिकता है यह मसाला,सोने चांदी से भी ज्यादा...

₹300000 में 1 किलो बिकता है यह मसाला,सोने चांदी से भी ज्यादा कीमती है यह मसाला, जाने क्या है वजह

सुनकर लगेगा झटका- इस मसाले की कीमत है सोने से महगी,3 लाख में मिलेगा मात्र, हम हर रोज़ मसालों का इस्तेमाल करते हैं , खाना बनाने में और की बार कुछ मसाले दवाइयां बनाने में इस्तेमाल होते हैं पर क्या आपको पता है इस दुनिया के सबसे महंगे मसाले के बारे में , जिसके आगे आपको सोना भी सस्ता लगेगा।

इस मसाले की कीमत है सोने से महगी

सुनकर लगेगा झटका- इस मसाले की कीमत है सोने से महगी,3 लाख में मिलेगा मात्र इतना

बेहतरीन क़्वालिटी के शुद्ध मशाले ( Best quality pure spices)

स्वाद के बिना खाना खाने का मजा नहीं आता है. इसके लिए जरूरी है कि खाने में जिन मसालों का इस्तेमाल किया जाता है वह ज्यादा अच्छे क्वालिटी के हों. अच्छे मसाले खाने को अच्छा स्वाद देते हैं. आजकल मसालों की मांग बढ़ने से उसकी कीमतों में भारी इजाफा देखा गया है लेकिन हम आपको ऐसे मसाले के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोने-चांदी से भी ज्यादा महंगा है. इसकी कीमत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे ‘रेड गोल्ड’ के नाम से भी जाना जाता है. इसके 1 किलोग्राम के लिए इसके पौधे के करीब 1.5 लाख फूलों की जरूरत होती है क्योंकि ‘रेड गोल्ड’ के एक फूल में केवल इसकी तीन धागे जैसी छोटी संरचना ही निकलती है.

Read Also: कृषक अपने खेत में DAP की जगह इन उर्वरक का करे प्रयोग नहीं होगा फसल को कोई नुकशान होगा फायदा ही फायदा।

जाने केसर की कीमत कितनी होगी

अपने कभी सुना है रेड गोल्ड के बारे में ( have you ever heard about red gold)
रेड गोल्ड को आमतौर पर केसर के नाम से भी जाना जाता है. एक किलो केसर (Saffron Most Expensive Spice) के लिए आपको करीब 2. 5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं. इसका इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. केसर की गिनती दुनिया के सबसे महंगे मसालों में की जाती है. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में इसकी खेती की जाती है. केसर का पौधा भी काफी महंगा होता है और केसर के जैसे ही इसका फूल भी बाजारों में काफी ज्यादा कीमत में मिलता है.

केसर के फायदे ( Benefits of Saffron)

केसर का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में औषधि के तौर पर भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल ब्यूटी क्रीम बनाने में किया जाता है. केसर को प्रेग्नेंट महिलाओं को दूध के साथ देने पर गर्भ में पल रहे शिशु को फायदा होता है. इसके इस्तेमाल से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आंखों की रोशनी बढ़ती है. आपके सर्दी-जुकाम और जोड़ों के दर्द से राहत देता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments