12/19/2024

Suzuki Burgman करेगी सबका खेल खत्म, कीमत है मात्र 35,000

Second-Hand-Suzuki-Burgman

Suzuki Burgman करेगी सबका खेल खत्म, कीमत है मात्र 35,000,Suzuki Burgman स्कूटर जब लॉन्च हुई थी तब काफी चर्चा में था. इस स्कूटर का लुक काफी ज्यादा दमदार है साथ ही बाकी स्कूटर से काफी अलग है. इस स्कूटर की कीमत 94000 रुपये से 1.14 लाख रुपये की कीमत में बिकती है. इस में दिए गए फीचर्स और इंजन दमदार है. लेकिन अब आपको इस स्कूटर को अपना बनाने के लिए इतने पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे चलिए आपको बताते है कैसे.

Suzuki Burgman करेगी सबका खेल खत्म, कीमत है मात्र 35,000

इंजन

बात अगर Suzuki Burgman स्कूटर में मिलने वाले इंजन की करें तो आपको इस स्कूटर में एयर कूल्ड तकनीक पर मिलता है. आपको सिंगल सिलेंडर वाला 124cc का इंजन दिया गए है. इस स्कूटर में लगे इंजन की क्षमता 6500 आरपीएम पर 8.6Ps का अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इस स्कूटर में दमदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. आपको इस स्कूटर में बाइक की तरह ही फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का दिया गया है जो ज्यादातर स्कूटर में मिसिंग होता है.

Suzuki Burgman कीमत

बात अगर इस स्कूटर के इंजन की करें तो आपको बता दे इस स्कूटर को आप 94000 रुपये से 1.14 लाख रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएगा. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकी आपको इस के लिए लाखों रुपए नहीं दने पड़ेंगे. बस आपको इस के लिए सेकंड हैंड स्कूटर लेना पड़ेगा. चलिए आपको सेकंड हैंड ऑफर के बारे में बताते है.

यह भी पढ़िए: Yamaha e cycle : New मिलेंगे ये खास फीचर्स पावरफुल मोटर के साथ हाई स्पीड मिलेगी कीमत हर किसी के बजट में

सेकंड हैंड Suzuki Burgman ऑफर

Suzuki Burgman का सेकंड हैंड का सबसे पहला ऑफर Olx वेबसाइट पर मिल रहा है. इस वेबसाइट पर Suzuki Burgman का साल 2012 मॉडल को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. इस स्कूटर का कलर व्हाइट है. ये स्कूटर हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड किया गया है. सेकंड हैंड गाड़ी के हिसाब से इस गाड़ी की कंडीशन दमदार है. ये गाड़ी अब तक 35,000 किलोमीटर तक चलाई गयी है. इस स्कूटर की कीमत 18,000 रुपये में लिस्ट किया गया है.

वही दूसरा ऑफर olx वेबसाइट का ही हैं जहाँ पर साल 2018 मॉडल का Suzuki Burgman को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया था. ये स्कूटर व्हाइट एंड ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में आपको मिलेगा. इस स्कूटी को अब तक 48,000 किलोमीटर तक चलाया गया है. इस स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *