September 8, 2024

Tata की नई Punch या Baleno CNG कौन सी कार कम कीमत पर देगी हाई माइलेज,जानें कंपैरिजन

Tata Punch CNG में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। वहीं,Baleno में छह मोनोटॉन कलर मिलते हैं। इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़े UP बोर्ड जल्द जारी करेगा कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट,इन स्टेप्स की मदद से कर पाएंगे चेक

Baleno में छह मोनोटॉन कलर

Tata Punch CNG VS Maruti Wagon R CNG दोनों की कीमत और फीचर्स में कितना होगा  अंतर यहां देखें तुलना - Tata Punch CNG VS Maruti Wagon R CNG, how much will

Tata Punch CNG VS Maruti Suzuki Baleno CNG: पेट्रोल और डीजल के ऊंचे दाम होने के चलते लोग अब सीएनजी कार अधिक पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में में टाटा ने हाल ही में अपनी धाकड़ कार पंच का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। वहीं, इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की Baleno काफी डिमांड में रहती है। आइए आपको इन गाड़ियों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Tata Punch CNG

कार 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सड़क पर यह कार 103 Nm का पीक टॉर्क देगी। कार 26.49 km/kg की हाई माइलेज देगी। इसमें ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम हैं। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जिसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कार में फिलहाल तीन वेरिएंट पेश किया गया है।

इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है

Tata Punch CNG की ऊंचाई 1,615 mm की है, जो इसे दिखने में अट्रैक्टिव बनाती है। कार में 210 लीटर का बड़े बूट स्पेस के साथ 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में 73.4 hp की पावर जेनेरट होती है और इसकी चौड़ाई 1,742 mm की है। इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लियरेंस है और एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं।

Maruti Suzuki Baleno

प्रीमियम सीएनजी गाड़ी खरीदने वालों के लिए मारुति बलेनो समेत ये 3 कारें हैं  जबरदस्त, माइलेज और फीचर्स धांसू - premium cng hatchback price in india tata  altroz cng ...

कार में छह मोनोटॉन कलर मिलते हैं। इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस है, जो फैमिली के साथ लंबे सफर में फायदेमंद है। कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। यह कार सीएनजी पर 30.61km/kg की माइलेज देता है। Maruti Suzuki Baleno में 1197 cc का इंजन है और कीलेस एंट्री है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

यह भी पढ़े BHU UG Admission 2023 पहली मेरिट लिस्ट जारी,इस तारीख के पहले भर दें फीस और पक्की करें सीट

कार में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: मारुति बलेनो में नहीं मिलती है टाटा  अल्ट्रोज की ये 5 खूबियां, नई कार लेने से पहले चेक करें डिटेल | Financial  Express Hindi

कार में चार वेरिएंट मिलते हैं और 88.5 Bhp की पावर है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट दिया गया है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ एडवांस फीचर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *