12/23/2024

अब घर लाओ 10,000 में टाटा की Tiago इलेक्ट्रिक कार बिना पेट्रोल के भागेगी Race के घोड़े जैसे।

अब घर लाओ 10,000 में टाटा की Tiago इलेक्ट्रिक कार बिना पेट्रोल के भागेगी Race के घोड़े जैसे।

front-left-side-47

टाटा टिआगो EV है सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार

अब घर लाओ 10,000 में टाटा की Tiago इलेक्ट्रिक कार बिना पेट्रोल के भागेगी Race के घोड़े जैसे टाटा मोटर भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाला ब्रांड है जिसकी अभी मार्किट में तीन कमाल की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं टिआगो, टैगोर व नेक्सॉन इलेक्ट्रिक। इनमे सबसे सस्ती गाडी है Tiago EV जिसमे आपको बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस मिलने वाली है। आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास व क्या रहने वाले है नई टाटा Tiago EV की कीमत।

यह भी पढ़े : सौरव गांगुली की बेटी दिखती है इतनी बोल्ड की देख कर हर किसी के मुँह से टपकने लगती है लार सारा तेंदुलकर भी नहीं लगती लाइन में नहीं हटती है लोगो की नज़र

परफॉरमेंस, रेंज व चार्जर

Tata Tiago EV अभी दो बैटरी ऑप्शन में मिलती है एक 19.2kWh लिथियम-आयन व दूसरी 24kWh। ये गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। अगर बात करे परफॉरमेंस की तो Tiago EV का बेस मॉडल देता है 60bhp की पावर व 110 NM का टार्क वही इसका टॉप मॉडल देगा 74bhp की पावर व 114NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की गाडी के लिए। कंपनी इसके साथ दो प्रकार के चार्जर भी देती है जिनमे एक 3.3kW व दूसरा 7.2kW है। ये गाडी DC फ़ास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है जो इसे 10 से 80% चार्ज केवल 57 मिनट में कर देता है।

फीचर व टेक्नोलॉजी

Tata Tiago EV में आपको सभी प्रकार के एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक गाडी बनाते हैं। इस गाडी में आपको मिलती है बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले व एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। साथ ही इसमें आ जाते हैं आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पार्किंग सेंसर, बैक कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, आटोमेटिक गियरबॉक्स, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, लेदर सीट कवर व और भी काफी सारे फीचर। इसमें आपको एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, ABS ब्रेक, EBD व काफी सारे सेफ्टी फीचर जैसे की ड्यूल एयर बैग मिलते हैं। ये एक एडवांस इलेक्ट्रिक कार है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।

कीमत व EMI प्लान

यह भी पढ़े : Royal Enfield की दुकान को बंद करने मार्केट में लांच होंगी Yamaha की RD350 धुआँ धुआँ करेंगी रोड पर…

Tata Tiago की ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹9.86 लाख रुपए से जो जाती है ₹13.71 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की बढ़िया इलेक्ट्रिक कार के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी ला सकते हैं केवल ₹2,04,099 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹10,999 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार है जो आप अपने रोजाना व लम्बे सफर के कामों के लिए खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *