Wednesday, October 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata की यह सस्ती कार,24 की माइलेज और SUV की कीमत में...

Tata की यह सस्ती कार,24 की माइलेज और SUV की कीमत में MPV का मजा

Tata Nexon में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है। यह कार 115 PS की पावर और 260 Nm की पावर देती है।

यह भी पढ़े OnePlus फ्री में कर रहा है खराब फोन ठीक इन यूजर्स को मिलेगा,बहुत ही किफायती फायदा

Tata की यह सस्ती कार

कार खरीदनी है? थोड़ा रुकिए, सांस तो लीजिए, ऐसी खबर देंगे कि अभी प्लान बदल  देंगे आप - tata motors new electric cars altroz harrier safari nexon ev  tiago ev punch – News18 हिंदी

Tata Nexon: फैमिली कार हमेशा हाई डिमांड में रहती हैं। इसी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की एक धांसू कार है Tata Nexon. यह कंपनी की Compact SUV कार है, जिसमें लग्जरी कार जैसे फीचर्स और MPV का मजा देने की कोशिश की गई है। आइए आपको इस कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

कार में 1.2 लीटर का इंजन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

इस दमदार कार में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। Tata Nexon शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। कार का पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 17.33 kmpl की माइलेज देता है।

डीजल ऑटोमेटिक वर्जन 24.07 kmpl की हाई माइलेज

जानदार कार का डीजल ऑटोमेटिक वर्जन 24.07 kmpl की हाई माइलेज कार है, जिससे यह इंडियन मार्केट में मिडिल क्लास फैमिली के बजट में आसानी से आती है। Tata Nexon बाजार में Kia Sonet, Mahindra XUV300, Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza, Nissan Magnite और Hyundai Venue को टक्कर देती है।

कार में 350 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है

Tata Motors takes the premium quotient in its passenger vehicles to next  level with launch of the #Dark Range | Tata Motors Limited

एमपीवी कार या मल्टी पर्पज कार वह होती हैं जिसमें पांच या पांच से अधिक सवारी के साथ हम अधिक सामान लेकर सफर कर सकते हैं। कार में 350 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। Tata Nexon में तीन सिलेंडर टर्बों पेट्रोल इंजन मिलता है। यह दमदार इंजन 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार का टॉप मॉडल बाजार में 14.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

कार का स्टाइलिश ‘Red Dark’ एडिशन 12.55 लाख रुपये में मिलता है

Tata Nexon Dark Edition - Explore Interiors & Exteriors - #Dark Rules

Tata Nexon में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है। यह कार 115 PS की पावर और 260 Nm की पावर देती है। कार का स्टाइलिश ‘Red Dark’ एडिशन 12.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 8 वेरिएंट XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) आते हैं। इसका Dark और Red Dark एडिशन केवल XZ+ में मिलता है। वहीं, Kaziranga Edition टॉप वेरिएंट XZ+ और XZA+ में आता है।

यह भी पढ़े 7th Pay Commission लगातार तीसरी बार ‘चौका’ लगाएंगे केंद्रीय कर्मचारी,जानें इस बार कितनी बढ़ेगी सैलरी

वेरिएंट माइलेज
Nexon Petrol MT: 17.33kmpl

Nexon Petrol AMT: 17.05kmpl

Nexon Diesel MT: 23.22kmpl

Nexon Diesel AMT: 24.07kmpl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments