12/03/2024

Teej Special Green Jhumki: साड़ी से लेकर सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे ग्रीन कलर की झुमकी के ये नए डिजाइंस

Teej Special Green Jhumki

Teej Special Green Jhumki

Teej Special Green Jhumki: साड़ी से लेकर सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे ग्रीन कलर की झुमकी के ये नए डिजाइंस,अपने लुक को स्टाइलिश बनाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नई से नई चीजों को स्टाइल करना पसंद करते हैं। ये सभी चीजें तीज-त्योहार के मौके पर ज्यादा नजर आने लगती हैं। सावन शुरू हो चुका और आज हरियाली तीज है। इस मौके पर साड़ी से लेकर सलवार-सूट लुक को आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है।

Teej Special Green Jhumki: साड़ी से लेकर सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे ग्रीन कलर की झुमकी के ये नए डिजाइंस

कुंदन झुमकी

इन दिनों कुंदन झुमकी का काफी क्रेज है.कुंदन झमकी से आपके लुक में चार चांद लग जाते है. आप कुंदन झुमकी को सूट या साड़ी दोनों के साथ ही ट्राईं कर सकती हैं.आप प्लेन कुंदन की जगह कुंदन वर्क वाले ट्राईं करें. इसके साथ ही आप नेकलेस पहनना अवॉइड करें

मीनाकारी झुमकी 

अगर आप ग्रीन के साथ ग्रीन ट्राईं नहीं करना चाहती है, तो आप ग्रीन के साथ थोड़ा पिंक मिक्स कर सकती हैं.यह काफी ज्यादा सुंदर लगेगा. इसको आप सूट के साथ ट्राईं कर सकती हैं. यह झुमकी लंबे और गोल चेहरे पर ज्यादा अच्छी लगेगी. इसमें अगर आप पर्ल डिजाइन ट्राईं करेंगी, तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगी

Read Also: Princess Necklace Design:शाही लुक पाने के लिए पहने इस तरह के नेकलेस,देखे कलेक्शन

चांदबाली झुमकी 

दिनों चांदबाली काफी ट्रेंड में है. यह झुमकी हर फेस स्टाइल पर खूब जचती है. आप अपनी झुमकी के साथ चांदबाली ईयररिंग्स को पहन सकती हैं. वहीं यह चांदबाली झुमकी ज्यादातर गोल फेस पर जचेगी

Read Also:Light Weight Necklace Set:आपको अट्रेक्टिव लुक देंगे लाइटवेट नेकलेस के खूबसूरत डिज़ाइन,देखें कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *