12/22/2024

बेटी के 21वे जन्मदिन पर फफक कर रो पड़ी मां,Tunisha Sharma की माँ बोली-ना जाने उसके बिना कैसे जीऊंगी

tunishalastpost-1671886612

Tunisha Sharma का आज 21 वा जन्मदिन है और आज के दिन के लिए उनकी मां ने काफी सारी तैयारियां की थी. आपको बता दें कि एक्ट्रेस की मां ने उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी प्लान किया था और अपनी बेटी को आज के दिन बहुत ही स्पेशल महसूस कराना चाहती थी लेकिन उसके पहले ही एक बहुत बड़ा दुर्घटना हो गया.

हंसती खिलखिलाती महज 20 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया और इस एक्ट्रेस के सुसाइड के बाद पूरा बॉलीवुड और टीवी जगत स्तब्ध हो गया. सबके दिल दिमाग में एक ही बात गूंज रहा है कि आखिर एक हस्ती खिलखिलाती और मस्त मिजाज वाली लड़की ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया.

बेटी के 21वे जन्मदिन पर फफक कर रो पड़ी मां,Tunisha Sharma की माँ बोली-ना जाने उसके बिना कैसे जीऊंगी
बेटी के 21वे जन्मदिन पर फफक कर रो पड़ी मां,Tunisha Sharma की माँ बोली-ना जाने उसके बिना कैसे जीऊंगी

बेटी के 21वे जन्मदिन पर फफक कर रो पड़ी मां,Tunisha Sharma की माँ बोली-ना जाने उसके बिना कैसे जीऊंगी

कुछ लोगों का कहना है कि अपने बॉयफ्रेंड के धोखे के कारण तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह मां बनने वाली थी जिसके कारण उन्होंने सुसाइड कर लिया. लेकिन अभी तक सच्चाई सामने नहीं आई है.

Also Read:Tunisha Sharma Death: शिजान के परिवार ने तूनिशा के मां पर लगाए गंभीर आरोप,बोले- तूनिशा को उसकी मां करती थी टॉर्चर

इन सबके बीच एक्ट्रेस की मां ने कई सारी बातों का खुलासा किया है और बताया है कि बचपन में एक्ट्रेस कितनी टैलेंटेड थी और उनकी मां और एक्ट्रेस ने यहां तक पहुंचने के लिए कितना एक स्ट्रगल किया था. आपको बता दें कि एक्ट्रेस के जाने के बाद अब उनकी मां पूरी तरह से अकेली हो गई है क्योंकि एक्ट्रेस के पिता की बहुत ही पहले मौत हो चुकी थी और एक्ट्रेस अपनी मां की इकलौती बेटी थी.

बेटी के 21वे जन्मदिन पर फफक कर रो पड़ी मां,Tunisha Sharma की माँ बोली-ना जाने उसके बिना कैसे जीऊंगी

बेटी के 21वे जन्मदिन पर फफक कर रो पड़ी मां,Tunisha Sharma की माँ बोली-ना जाने उसके बिना कैसे जीऊंगी

दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने कहा कि आज वह अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटेंगे भले उनकी बेटी यहां नहीं है लेकिन वह जरूर केक काटेंगे. वह अपनी बेटी की बेस्ट फ्रेंड से केक कटवाएंगे और अपनी बेटी को याद करेंगी. मां ने रोते हुए कहा कि मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मेरी बेटी आ जाएगी और मुझे मां कहकर जोर से चिल्लाएगी. खैर एक मां का दुख एक मा ही समझ सकती है हम बस यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी आखिर क्यों एक हंसती खिलखिलाती लड़की सुसाइड कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *