TVS Jupiter को ठिकाने लगाने आई Honda का धाकड़ स्कूटर,देखिए प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन
TVS Jupiter को ठिकाने लगाने आई Honda का धाकड़ स्कूटर,देखिए प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन,Honda मोटर्स अपनी दो पहिये वाहन में दमदार गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है जिसके दमदार स्कूटर Honda Activa को लोग खूब पसंद करते है ये स्कूटर कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है अगर आप भी एक दमदार स्कूटर खरीदने का सोच रहे हो तो ये Honda Activa 6G आपके लिए ये बेहतर विकल्प होगा
TVS Jupiter को ठिकाने लगाने आई Honda का धाकड़ स्कूटर,देखिए प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन
Honda Activa 6G की कीमत
Honda Activa 6G की किफायती कीमत के बारे में बताये तो होंडा एक्टिवा 6जी की कीमत 75,347 रुपये से शुरू होती है और 81,347 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर और हीरो प्लेजर प्लस से है।
Honda Activa 6G के शानदार फीचर्स
Honda Activa 6G में आपको काफी आधुनिक फीचर्स मिलते है जिसमे एलईडी डीसी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, क्लॉक, कैरी हुक जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाते है।
Honda Activa 6G का दमदार इंजन
Honda Activa 6G में आपको इंजन के तौर पर 109.51 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन देखने को मिल जाता है जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक (वी-मेटिक) गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 5.3 लीटर है।
Honda Activa 6G में मिलते है शानदार कलर ऑप्शंस
Honda Activa 6G में आपको छह कलर ऑप्शंस दिए गए है जिसमे डिसेंट ब्लू मेटेलिक, पर्ल सिरेन ब्लैक, ब्लैक, पर्ल प्रिशियस व्हाइट, रेबेल रेड मेटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक कलर्स देखने को मिल जाते हैं।