TVS ने बनायी पहली क्रूजर बाइक,डिज़ाइन और लुक्स देख फटी की फटी रह जाएगी आँखे,कीमत भी बिल्कुल कम

TVS ने बनायी पहली क्रूजर बाइक,

TVS ने बनायी पहली क्रूजर बाइक, डिज़ाइन और लुक्स देख फटी की फटी रह जाएगी आँखे, कीमत भी बहुत कम जब भी हम क्रूजर बाइक को देखते हैं तो हम उसे देखते ही रह जाते हैं। क्रूजर बाइक को लेकर युवाओं में हमेशा क्रेज बना रहता है लेकिन महंगी होने की वजह से कई लोग इसे खरीद नहीं पाते है लेकिन अब आपको बिल्कुल नहीं टेंशन लेने की जरूरत नहीं है अब क्रूजर बाइक को चलाने का सपना सभी लोगो का पूरा होगा।

क्योकि टीवीएस ने इस सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री किया है और सबको चौका दिया है। आपको बता दे कि टीवीएस कंपनी ने अपनी पहली क्रूजर बाइक TVS Zeppelin R को बनाया है जिसका लुक्स और डिज़ाइन देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएगी। आइए जानते हे।

TVS ने बनायी पहली क्रूजर बाइक,डिज़ाइन और लुक्स देख फटी की फटी रह जाएगी आँखे,कीमत भी बिल्कुल कम

Read also: Maruti Ertiga Black Edition में खास वेरिएंट जल्द आ रही है नए अंदाज में,देखिये फीचर्स

TVS क्रूजर बाइक के फीचर्स

बता दे की टीवीएस के क्रूजर बाइक TVS Zeppelin R को TVS Ronin के नाम से भी जाना जाता है। यह 225cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन बाइक है इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है इसमें 48 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी, जो 20 बीएचपी की पावर क्षमता रखती है और 19.93Nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही आएगा।

TVS ने बनायी पहली क्रूजर बाइक,डिज़ाइन और लुक्स देख फटी की फटी रह जाएगी आँखे,कीमत भी बिल्कुल कम

TVS क्रूजर बाइक का माइलेज

कंपनी ने जानकारी देते हुवे बताया कि इसमें 14 लीटर का टैंक है माइलेज की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार 42.95 Kmpl का माइलेज होगा।

Tvs क्रूजर बाइक 4 वेरिएंट में होगी लॉन्च

आप सबकी पसंदीदा टीवीएस के TVS Zeppelin R क्रूजर बाइक में एलईडी हेड लैंप, फ्लैट ट्रैक स्टाइल हेंडलबार, स्प्लिट सीट, 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर व्हील मिलेगा। इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्ट बायो की, यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

TVS की पहली क्रूजर बाइक लॉन्च

जानकारी के अनुसार बता दें कि टीवीएस कंपनी ने अपना पहला क्रूजर बाइक बनाया है इसमें सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत किसी स्कूटर जितनी है। लेकिन आपको एक स्कूटर की कीमत में आपको क्रूजर बाइक का मजा मिलेगा। बता दें कि इसमें ऊंचे और चौड़े हैंडलबार्स, इंजन के आगे की तरफ फुट पेग, बड़े व्हील बेस और रीडर सीटिंग पोजिशन को थोड़ा पीछे रखा गया है ताकि बाइक चलाने वाले को कम थकान हो सके।

टीवीएस क्रूजर बाइक की कीमत

टीवीएस स्कूटर बाइक एक सबसे अलग बाइक के रूप में कंपनी ने इस को डिजाइन किया इसके दमदार लुक के बात आप लोगों के मन में सवाल है कि इसकी कीमत कितनी होगी तो हम आपको बता दें कि टीवीएस क्रूजर बाइक की कीमत को लेकर कंपनी ने ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 170000 तक रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *