12/23/2024

Tvs ने लॉन्च की शानदार लुक वाली Ronin,देखिये इसके फीचर्स

Tvs ने लॉन्च की शानदार लुक वाली Ronin

Tvs ने लॉन्च की शानदार लुक वाली Ronin: स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ आ रही है. Tvs इस नए Ronin के जरिए कंपनी 250cc सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है। इसके टॉप वेरिएंट में ट्रिपल टोन कलर और Dual Channel ABS मिलता है। Tvs Ronin की खास बात यह है कि बाइक स्क्रैम्बलर और क्रूजर बाइक दोनों का मिश्रण है, जिसे शहर में चलाने के साथ आप ऑफ रोडिंग का मजा भी कर सकते हैं. हम आपके लिए इस बाइक का सम्पूर्ण Review ले आए हैं, ताकि अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सभी आवश्यक जानकारी के बारे में मालूम हो। Tvs ronin बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.71 लाख रुपये के बीच है। आइये आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Tvs ने लॉन्च की शानदार लुक वाली Ronin,देखिये इसके फीचर्स

Tvs Ronin के में मार्केट में मचाएगा तूफ़ान

Tvs की नई बाइक का जबराट लुक में मार्केट में मचाएगा तूफ़ान। बाइक को 3 वेरिएंट्स में लाया गया है. इसके बेस वेरिएंट में आपको सिंगल टोन कलर और सिंगल चैनल Abs मिलता है. जबकि टॉप वेरिएंट में ट्रिपल टोन कलर और Dual Channel ABS मिलता है. Tvs ने 6 कलर ऑप्शन में ronin लांच की है. TVS Ronin का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है।

 Ronin के शानदार फीचर्स

Tvs ronin के फीचर्स की बात करे तो इसमें सामने की तरफ गोल LED हेडलैंप दिए गए हैं, जिसमें T शेप वाला डीआरएल है. हेडलाइट का थ्रो हाई बीम पर अच्छा है, लेकिन लो बीम थोड़ा कमजोर हैं. इसमें टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक है, जो इसे रेट्रो लुक देता है. इसका साइड पैनल फ्लैट हैं और पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रैरेल के साथ Single पीस सीट है. पीछे एलईडी टेललैंप और LED इंडिकेटर दिए गए हैं. इसके अलावा ब्लैक-आउट Engine, सिल्वर-कलर्ड टिप के साथ बड़ा साइड स्लंग एग्जॉस्ट, कर्व्ड फेंडर और एक्सपोज़्ड रियर Subframe में मिलते हैं

Read Also: Fortuner कि होश उड़ाने जल्द मार्केट में आने वाली है महिंद्रा की नई XYLO,लुक और तगड़ी फीचर्स मचाएंगे धमाल

Tvs Ronin का पावरफुल इंजन

KTM और Yamaha को चारो खाने चित्त करने वाली Tvs Ronin के पावरफुल इंजन की बात करे तो TVS Ronin में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/Oil Cooled Engine का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Read Also:महिंद्रा को टक्कर देगी TATA की डैशिंग ये कार,दाम ऐसे की आप भी रह जायेंगे दंग

Tvs ने लॉन्च की जबराट लुक वाली Ronin, देखिये इसके फीचर्स

बता दे की Tvs की इस नई बाइक में सर्कुलर शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट Cluster है. इसमें आपको ABS मोड से लेकर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, Gear Shift इंडिकेटर्स, साइड स्टैंड Warning, फ्यूल लेवल, और सर्विस की जानकारी भी मिलती है. यह TVS का स्मार्ट Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है. रोनिन का वजन 159 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *