October 18, 2024

Two Spoke स्टीयरिंग और डिजिटल Dials, Hyundai की नई SUV में मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

Two Spoke स्टीयरिंग और डिजिटल Dials, Hyundai की नई SUV

Two Spoke स्टीयरिंग और डिजिटल Dials, Hyundai की नई SUV

Two Spoke स्टीयरिंग और डिजिटल Dials,Hyundai की नई SUV में मिलेंगे यह शानदार फीचर्स नई कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के knobs को बदला गया है। इसमें 18 इंच के टायर साइज दिए गए हैं।

SUV में मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

Hyundai Exter: बचे हैं बस 2 दिन, 6 एयरबैग्स के साथ लॉन्च होगी पंच की  'दुश्मन', कीमत भी होगी कम | hyundai exter launch date tata punch rival new  micro suv auto news in hindi | TV9 Bharatvarsh

SUV सेगमेंट में हुंडई की एक जबरदस्त कार है Creta.कंपनी 16 जनवरी 2024 को अपनी इस कार के नए अपडेट वर्जन को लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है।अब इसके इंटीरियर फीचर्स पर ताजा अपडेट है।इस नई कार में टू स्पोक स्टीयरिंग मिलेगा। यह स्टीयरिंग कार को स्पोर्टी लुक देगा।इसके अलावा कार में पूरी तरह डिजिटल Dials दिए गए है, जो स्टीयरिंग के पीछे इसे न्यू जनरेशन का लुक देते हैं। हाल ही में इस नई कार को टेस्टिंग के दौरान इंडिया की सड़कों पर स्पॉट किया गया है।

Two Spoke स्टीयरिंग और डिजिटल Dials, Hyundai की नई SUV में मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा

Swift ,Punch को भूल जाएंगे लोग, 6 एयरबैग के साथ आ रही यह धाकड़ SUV

2024 Hyundai Creta facelift में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो ड्राइवर को पहले से बेहतर एक्सपीरियंस देगा। इसमें सेमी एनालॉग यूनिट दिया गया है। इस नई कार के हेडलाइट और टेललाइट को नया शेप दिया गया है।जानकारों की मानें तो नई Hyundai Creta के फ्रंट केबिन को पहले से एन्हांस किया जा रहा है। कार में नेक्स्ट लेवल ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलेगा, जो लेन ड्राइविंग नहीं करने और सड़क चलते किसी अन्य वाहन या व्यक्ति के कार के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी करेगा।

यह भी पढ़े Yamaha की धांसू बाइक,बेस्ट फीचर्स लुक के साथ दमदार इंजन,देखे कीमत और माइलेज

Acazar और Verna से कई फीचर्स डालें है

Hyundai Creta facelift में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है, जो 160 hp की पावर देगा। इसके अलावा पुराने पावरट्रेन भी जारी रहेंगे। बता दें फिलहाल क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल और इतनी ही क्षमता वाला डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल पर यह कार 115 hp की पावर देता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। जानकारों की मानें तो नई Hyundai Creta facelift के इंटीरियर में कंपनी ने अपनी Alcazar और Verna से कई फीचर्स डालें है।

Two Spoke स्टीयरिंग और डिजिटल Dials, Hyundai की नई SUV में मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

10.25 इंच का इंफोटेनमेट सिस्टम मिलेगा

Hyundai Exter : मात्र ₹6 लाख में Hyundai SUV लेने का सुनहरा मौका, शानदार  लुक और फीचर्स के साथ मिल रहा दमदार इंजन | News Track in Hindi

नई कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेट सिस्टम मिलेगा। पुरानी कार के मुकाबले इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, विंडो आदि के knobs को बदला गया है। वहीं, कार में 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 18 इंच के टायर साइज के साथ अलॉय व्हील ऑफर होंगे।इसमें 6 और 7 दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे। फिलहाल बाजार में मौजूद Hyundai Creta 10.87 लाख से शुरू होकर 19.2 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस कार की बाजार में Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara से टक्कर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *