UP:तांत्रिक विद्या के चक्कर में एक मां ने अपने 4 महीने के बच्चे की चढ़ाई बलि,काटा बच्चे का सर

UP:कहा जाता है कि मां भगवान का दूसरा रूप होती है और मां का जगह दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता है. अक्षरा अपने बच्चे के लिए मां का प्यार देखा होगा और बड़े बुजुर्गों के मुंह से कहते सुना होगा कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मां अपने बच्चे के साथ कभी बुरा नहीं कर सकती है.
लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानने के बाद लोगों के रूह कांप गए हैं. यहां एक मां का ऐसा खौफनाक चेहरा सामने आया है जिसके बाद लोगों का कहना है कि क्या कलयुग में मां भी बच्चे के साथ बुरा कर सकती है.

UP:तांत्रिक विद्या के चक्कर में एक मां ने अपने 4 महीने के बच्चे की चढ़ाई बलि,काटा बच्चे का सर
उत्तर प्रदेश में एक तांत्रिक के चक्कर में पढ़ कर एक मां ने अपने 4 महीने के बच्चे की बलि चढ़ा दी है. इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला है और साथ ही साथ लोग यह भी कह रहे हैं कि आखिर कैसे एक मां अपने बच्चे के साथ इतना बुरा कर सकती है.
घटना सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धनऊडीह गांव की है. जानकारी के मुताबिक, यहां शिवकुमार नामक शख्स का परिवार रहता है. खुद शिवकुमार कानपुर में मजदूरी का काम करता है. जबकि, उसकी पत्नी 35 वर्षीय मंजू देवी गांव में ही रहती है. 4 महीने पहले मंजू ने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चे के पैदा होने से शिवकुमार का परिवार काफी खुश था. लेकिन शिवकुमार को ये नहीं पता था कि एक दिन उसकी पत्नी ही उसके बेटे की जान ले लेगी.

UP:तांत्रिक विद्या के चक्कर में एक मां ने अपने 4 महीने के बच्चे की चढ़ाई बलि,काटा बच्चे का सर
रविवार की सुबह काली मंदिर में पूजा के दौरान एक मां ने अपने 4 महीने के बच्चे प्रीतम को फावड़े से काटकर काली को बलि चढ़ा दे. आपको बता दें कि लोगों ने यह जब सुना तब लोग का कहना है कि 1 माह का आखिर कैसे अपने बच्चे के साथ ऐसा कर सकती है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला मंजू देवी को हिरासत में ले लिया. वहीं, 4 माह के बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है. यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है.