October 18, 2024

Weight Loss Tips: बढ़ते वजन से है परेशान तो घबराए नहीं,इन टिप्स को करें फॉलो

Weight Loss Tips: बढ़ते वजन से है परेशान तो घबराए नहीं

Weight Loss Tips: बढ़ते वजन से है परेशान तो घबराए नहीं

Weight Loss Tips: बढ़ते वजन से है परेशान तो घबराए नहीं अगर कोई वजन कम करना चाहता है तो उसे कई खाने-पीने की चीजों को छोड़ना पड़ता है,क्योंकि कई फूड प्रोडक्ट में कैलोरी पाई जाती है और ये सब वेट लॉस में बाधा डालती है।इन्हीं खाने-पीने की चीजों में आती है चाय,क्या वाकई चाय वेट लॉस में बाधा डाल सकती है,आइए जानें।

Weight Loss Tips: बढ़ते वजन से है परेशान तो घबराए नहीं,इन टिप्स को करें फॉलो

जानें चाय से वजन बढ़ता है या नहीं

Weight Loss Tips: भारत में चाय को एक तरह से सभी पसंद करते हैं,इसलिए सबसे जरूरी सवाल जो अक्सर पूछा जाता है कि अगर आप वजन कम कर रहे हैं,तो क्या वास्तव में दूध वाली चाय को छोड़ना जरूरी है।दरअसल,100 मिलीलीटर पशु दूध में लगभग 50-60 किलो कैलोरी होती है और 1 चम्मच चीनी से आपको 16 किलो कैलोरी मिलती है।इसको ध्यान में रखते हुए बनाई गई 1 कप चाय आपको लगभग 100 से लेकर 110 किलो कैलोरी प्रदान देती है,जो चीज फैट को मुश्किल बनाती है।

आपकी डेली कैलोरी और आपके सेहत संबंधी मुद्दों के आधार पर एक दिन में 2 छोटे कप चाय पीना पूरी तरह से सही है,लेकिन अपने चाय के कप में चीनी/गुड़ डालने से बचें,इसके बजाय स्टीविया (रेबाउडियाना पौधे के पत्तों से बनता है) जैसे 0 किलो कैलोरी वाले मिठे वाले ऑप्शन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े जानें घुटनों का दर्द क्यों बढ़ता है बढ़ता वजन है सबसे बड़ा कारण,जानें कैसे पाए इन सब से छुटकारा

बढ़ते वजन को कैसे करें कण्ट्रोल

Weight Loss Tips: बढ़ते वजन से है परेशान तो घबराए नहीं,इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपको चिंता,हाई कोर्टिसोल,हाई ब्लड शुगर लेवल और हाइपर एसिडिटी की समस्या है तो 1 कप से ज्यादा चाय न पिएं।अगर कोई वजन कम करना चाहता है,तो उसे चाय का सेवन कम करने की सलाह दी जाती है,इसमें कैलोरी होती है।चाय में टैनिन होता है जो आयरन और कुछ मिनरल्स के सोखने में बाधा डालती है।भोजन के साथ चाय से परहेज जरूरी है।आप इसे खाना खाने से पहले और खाने के बाद एक से दो घंटे का अंतर रखने के बाद ही पी सकते हैं।अगर एक दिन में दूध वाली चाय का सेवन ज्यादा हो जाता है,

तो आप इसके बजाय एक कप हरी चाय या काली चाय से बदल सकते हैं।किसी भी खाने की चीज में चीनी का सेवन सीमित में करना चाहिए।गुड़ या चीनी में लगभग बराबर कैलोरी होती है,इसलिए इसका सेवन सीमित करने की सलाह दी जाती है। आप इसके बदले कोई भी ब्राउन शुगर ले सकते हैं।पूरे दूध या क्रीम से बनी चाय में सैचुरेटेड फैट की मात्रा ज्यादा हो सकती है। चाय से परहेज करके आप अपने आहार से इन हाई फैट वाले तत्वों को हटा देते हैं,जो वजन घटाने में योगदान दे सकते हैं और ओवरऑल दिल की सेहत में सुधार कर सकते हैं।इसके अलावा ज्यादा कैलोरी जोड़े बिना आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद के लिए चाय की जगह पर पानी या अन्य कम कैलोरी वाले पेय पदार्थों का चुनाव कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *