ज़िन्दगी से जंग हर गया तन्मय: बोरबेल में गिरे मासूम की नही बच जान,84 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
ज़िन्दगी से जंग हर गया तन्मय: माता-पिता का इकलौता बेटा तन्मय नहीं बच पाया मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे 8 साल का तन में बोरवेल में गिर गया था । तन्मय को निकालने के लिए 84 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । शनिवार की सुबह 5:30 रेस्क्यू टीम ने तन्मय को बाहर निकाला जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे चेक किया और उसके बाद तन्मय को मृत घोषित किया गया ।शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया।
ज़िन्दगी से जंग हर गया तन्मय: बोरबेल में गिरे मासूम की नही बच जान,84 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव के सुनील साहू का आठ साल का बेटा तन्मय मंगलवार शाम करीब पांच बजे खेलने ले दौरान नानक चौहान के खेत में पुराने खुले पड़े बोरवेल में गिर गया था। सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव का कार्य प्रारंभ किया गया।
read also: Betul Borewell Update: तन्मय को बाहर निकालने के लिए 72 घंटे से चल रहा अभियान
ज़िन्दगी से जंग हर गया तन्मय: बोरबेल में गिरे मासूम की नही बच जान,84 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
पोकलेन और बुलडोजरों की मदद से बोरवेल के पास 46 फीट गहराई तक खोदाई का काम किया गया। चट्टानों और पानी के रिसाव से बचाव दल को चार दिन का वक्त लग गया। इसी के चलते तन्मत को नही बचाया जा सका।तन्मय को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के जवान और अफसर चार दिन से मोर्चे पर डटे रहे।
ज़िन्दगी से जंग हर गया तन्मय: बोरबेल में गिरे मासूम की नही बच जान,84 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बोरबेल में गिरे मासूम की नही बच जान
बोरवेल के पास पोकलेन और बुलडोजर की मदद से मंगलवार शाम करीब 8 बजे से बचाव का अभियान शुरू हो गया था। खोदाई का काम गुरुवार शाम को पूरा किया गया और फिर 10 फीट लंबी सुरंग बनाने का काम शुरू किया गया था। सुरंग बनाने के दौरान मिट्टी धंसकने के कारण मशीनों का उपयोग बंद कर हाथों से खोदाई कर मलबा निकाला गया।
पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जा रहा है परिजनों का कहना है कि अंतिम संस्कार ताप्ती घाट पर किया जाएगा।