इस तरह से करें मूंग की उन्नत खेती,अधिक पैदावार के साथ होगी अच्छी कमाई
मूंग की खेती: आज के समय में खेती के तरफ रुझान बढ़ रहा है. आपको बता दें कि लगातार खेती के क्षेत्र में मुनाफा होने के कारण लोगों को आजकल खेती में इंटरेस्ट आने लगा है और यही कारण है कि लोग खेती करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं.
मूंग को दलहनी फसलों में रखा गया है और मूंग की खेती करके कम समय में लोग मूंग की खेती करके अमीर बन सकते हैं क्योंकि मूंग की खेती की मांग हमेशा बनी रहती है। आपको बता दें कि आज के समय में मूंग को कई तरह से उपयोग किया जाता है।
इस तरह से करें मूंग की उन्नत खेती,अधिक पैदावार के साथ होगी अच्छी कमाई
मूंग का उपयोग दाल बनाने में मूंग का हलवा बनाने में मूंग का तड़का बनाने में भी किया जाता है साथ ही साथ मुंह को भिगोकर खाया जाता है क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। तो आइए जानते हैं मूंग की उन्नत खेती करने का तरीका….
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
मूंग की अच्छी फसल के लिए भुरभुरी मिट्टी की आवश्यकता होती है | इसलिए इसकी फसल करने से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए | सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से गहरी जुताई कर देनी चाहिए | इसके बाद खेत में पुरानी गोबर का खाद को डालकर उसकी दो से तीन तिरछी जुताई कर देनी चाहिए |
जुताई के बाद खेत में पानी लगा कर पलव कर देना चाहिए | इसके बाद कुछ समय के लिए खेत को ऐसे ही छोड़ दे, जब खेत की मिट्टी ऊपर से सूखी दिखाई देने के लिए तब रोटावेटर लगा कर दो से तीन तिरछी जुताई कर दे | इससे खेत की भुरभुरी हो जाती है |
मूंग के खेत में उवर्रक की बात करे तो इसके पौधों को अधिक मात्रा में खाद की आवश्यकता नहीं होती है | क्योकि इसके पौधे खुद भूमि में नाइट्रोजन की पूर्ति करते है | इसके पौधे को केवल आरम्भ में सही मात्रा में उवर्रक की जरूरत होती है |
इसके खेत की मिट्टी की जरूरत के हिसाब से ही उसमे उवर्रक की मात्रा दे | शुरुआती उवर्रक के तौर पर इसके खेत में 10 से 15 गाड़ी पुरानी गोबर की खाद को डालकर अच्छे से मिला दे | इसके बाद जब खेत में पलेव किया जाता है, उस समय N.P.K. की 50 किलो की मात्रा को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से देना चाहिए | N.P.K. की जगह आप D.A.P. का भी उपयोग कर सकते है |