कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुआ चीन की लड़की से प्यार,फिर कर ली शादी बेहद अनोखी है यह लव स्टोरी
आजकल कई तरह की लव स्टोरी सामने आ रही है जिसको देखने के बाद लोगों ने अपना इंस्पिरेशन कहने लगते हैं। आज का न्यूज़ में ऐसा देखा अक्सर देखा जा रहा है कि विदेशों की लड़की अपने प्यार को पाने के लिए भारत आ जाती हैं और कई मुश्किलों का सामना करते हुए विवाह अपने प्यार का साथ नहीं छोड़ती।
ऐसी यह कहानी सामने आ रही है जिसमें एक हरियाणा के लड़के अपने पढ़ाई करने के लिए विदेश गया था वहां उसे चीन की राजधानी बीजिंग की लड़की से प्यार हो जाता है।
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुआ चीन की लड़की से प्यार,फिर कर ली शादी बेहद अनोखी है यह लव स्टोरी
बता दें कि यह लड़का हरियाणा से पढ़ाई करने के बाद 2 साल नोएडा में नौकरी करता है और उसके बाद अपने एमबीए की पढ़ाई के लिए विदेश चला जाता है। वहां इसे चाइना की राजधानी बीजिंग की लड़की से प्यार हो जाता है।
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
वीडियो में कपल ने बताया अगस्त 2011 को पहली बार उनकी फ्रांस में मिले. सैंडी ने कहा कि पहली मुलाकात में अवि बहुत ही सहज लगे, ऐसा नहीं लगा किसी अनजान व्यक्ति से मिल रही हैं. पहली मुलाकात को याद करते हुए अवि ने कहा- मुझे सैंडी बहुत ही क्यूट लगी थीं. मुझे इनकी आंखें और स्माइल बहुत अच्छी लगी.
पहली मुलाकात के बाद दोनों ही वॉक पर गए. फिर दोनों ही लोगों की मैसेजिंग पर बात होने लगी. इसके बाद दोनों कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में मिले, इस पार्टी के बाद दोनों ही लोग एक दूसरे के थोड़ा-थोड़ा करीब आ गए थे.
कुछ समय बाद कपल पहली बार अपनी ऑफिशियल डेट पर एक इंडियन रेस्टोरेंट में गया. सैंडी ने कहा- मैंने वहां जाकर बिरयानी खाई. इसके बाद कपल आपस में मिलते रहे, फिर एक दिन अवि ने ही सैंडी से पूछ लिया. ‘क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी’. प्रपोजल सुनते ही सैंडी ने अवि को हां कर दिया.