Friday, September 29, 2023
Homeऑटोमोबाइल5000 रूपए में आपके घर आ जायेगा ये दमदार EV- मिलेंगी 120Km...

5000 रूपए में आपके घर आ जायेगा ये दमदार EV- मिलेंगी 120Km तक की रेंज

इंडिया में Electric वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और लोग दिन प्रतिदिन Electric वाहनों को अपना रहे हैं. यदि आप भी कोई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखने में बेहद स्टाइलिश हैं और इसकी रेंज भी काफी ज्यादा है.

5000 रूपए में आपके घर आ जायेगा ये दमदार EV- मिलेंगी 120Km तक की रेंज

Read aLSO: Low Price Suv: अब आ गयी 6 एयर बेग वाली सबसे कम Price वाली कार जो अब करेगी बस तहलका ही तहलका।

River Indie e-scooter की ड्राइविंग रेंज: कंपनी द्वारा पेश किए गए इस Electric Scooter में 4 किलो वाट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो IP67 रेटेड बैटरी है. इस बैटरी बैक के साथ-साथ इसमें 6.7 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 3.9 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. सिंगल चार्ज करने पर यह बैटरी 120 किलोमीटर तक की ड्राइविंग देने में सक्षम है और इसकी अधिकतम रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा है

5000 रूपए में आपके घर आ जायेगा ये दमदार EV- मिलेंगी 120Km तक की रेंज

River Indie e-scooter का डिजाइन: इस दी गई तस्वीर में आप इस Electric Scooterका डिजाइन देख सकते हैं. कहा जा सकता है कि बाजार में अब तक उपलब्ध सभी स्कूटरों में से ये सबसे ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन वाला ई-स्कूटर है. इसके फ्रंट लुक में LED डेटाइम रनिंग लैंप और ड्यूल LED हेड लैंप दिए गए हैं.

River Indie e-scooter की कीमत: River Indie के इस Electric Scooter की कीमत 1,25,000 है. लेकिन यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक EMI प्लान भी दिए गया है जिसके द्वारा आप सिर्फ 5000 रुपए की मासिक EMI से इसे आसानी से खरीद सकते हैं. आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्केट में अगस्त के महीने में होगी लेकिन इसका प्रीऑर्डर आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments