12/23/2024

7th Pay Commission महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है ,जानें केंद्रीय कर्मचारियों का कितना बढ़ेगा डीए

download (36)

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर बड़ा अपडेट आया है। केंद्र सरकार जल्‍द ही इन लोगों को डीए में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का काउंटडाउन शुरू

7th pay commission da of madhya pradesh govt employees hiked by 11 percent  mtj | 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ  वेतन, 11 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार जल्द खत्म होना वाला है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारी और पेंशनर्स जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मोदी सरकार इसबार फिर केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में बड़ी बढ़ोतरी तोहफा दे सकती है। फिलहाल यह साफ नहीं है महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी। लेकिन 31 जुलाई को लेबर मिनिस्‍ट्री की ओर से AICPI Index के आंकड़ें जारी होने के बाद यह भी साफ हो जाएगा।

AICPI इंडेक्‍स के आंकड़े से 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार

दरअसल महंगाई भत्ते और राहत (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का ऐलान सरकार लेबर मिनिस्‍ट्री की ओर से जारी AICPI Index के आंकड़े के आधार पर करती है। सरकार छह महीने के AICPI Index के आंकड़ें के आधार पर डीए और डीआर में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। अबतक जारी आंकड़ों के मुताबिक इसबार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। फिलहाल जून महीने का एआईसीपीआई इंडेक्स आना बाकी है जो 31 जुलाई को जारी होगा।

यह भी पढ़े COMEDK 2023 Round 1 seat allotment result राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी,इस तरह से करें चेक,जानें आगे की प्रोसेस चैक करने की

31 जुलाई को जारी होगा जून का आंकड़ा

अबतक के एआईसीपीआई इंडेक्स पर गौर करें तो जनवरी में यह 132.8 अंक, फरवरी में 132.7 अंक, मार्च में 133.3 अंक, अप्रैल में 134.2 और मई में 134.7 पर था। वहीं जून का AICPI इंडेक्‍स 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। जिसके बाद यह और भी साफ हो जाएगा कि इस बार डीए और डीआर में कितने फीसदी की बढ़ोतरी होगी। हालांकि इसबार भी डीए के 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार हैं। अगर ऐसा होता है महंगाई भत्ता मौजूदा 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।

डीए में साल में दो बार होती है समीक्षा

7th Pay Commission: जुलाई में इतना महंगाई भत्ता बढ़ना है तय, सरकारी  कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी - 7th Pay Commission pm narendra modi  government will increase by 4 percent in july

गौरतलब है कि केंद्र सरकार (7th Pay Commission) महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में साल में दो बार समीक्षा करती है। पहला जनवरी तो दूसरा समीक्षा जुलाई में होती है। फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी की दर से मिल रहा है। जो जनवरी 2023 से ही लागू है।

महंगाई भत्ते में 1 जुलाई से लागू हो सकती है बढ़ोतरी

केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। जिसकी गणना 1 जुलाई से मानी जा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान रक्षाबंधन से दिवाली के बीच कभी भी कर सकती है। फिलहाल इसका अभी कोई भी अधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

केंद्रीय कर्मचारियों की इतनी बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission : Centre Likely To Benefit Over 50L Govt Employees - The  Voice Of Sikkim

अगर महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी (7th Pay Commission) होती है तो यह 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। ऐसे में इनकी सैलरी में सालाना 8,640 रुपए से 27,312 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मासिक बढ़ोतरी की बात करें तो यह 720 रुपए से 2276 रुपए तक हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *