सोना खरीदने वाले पढ़े ये खबर सोने के रेट में भारी गिरावट,जानें कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी
सोना खरीदने वाले पढ़े ये खबर सोने के रेट में भारी गिरावट आज गोल्ड का रेट गिरावट के साथ खुला।जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद से सोने के रेट में बढ़त आई थी।लेकिन अब निवेशक ब्याज दरों के घटने का इंतजार कर रहे हैं।
जानें सोना और चांदी के भाव
वहीं सोने ने 2023 के दौरान अच्छा रिटर्न दिया था।2023 के दौरान गोल्ड का रिटर्न 15.74 प्रतिशत और चांदी का रिटर्न इस दौरान 9.64 प्रतिशत का रहा।
जानिए कल से आज में कितना बदला सोना और चांदी का रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट 63344 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 63602 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना 258 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है।आज गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से 108 रुपये सस्ता बिक रहा है।
सोने के रेट का ऑलटाइम हाई 28 दिसंबर 2023 में बना था।उस दिन सोना 63452 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।आज चांदी का रेट 73263 रुपये प्रति किलो पर खुला है।चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 74133 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।इस प्रकार आज चांदी का रेट 870 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ खुला है।चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 3671 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है।चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76934 रुपये का 30 नवंबर 2023 को बनाया था।
सोना खरीदने वाले पढ़े ये खबर सोने के रेट में भारी गिरावट,जानें कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी
यह भी पढ़े सोना खरीदने वाले जान ले नए अपडेट साल के पहले ही दिन सोना ने लगाई छलांग,जानें क्या है भाव
एमसीएक्स पर जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज दोपहर 12 बजे सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।सोने में 5 फरवरी 2024 की फ्यूचर ट्रेड 43.00 रुपये की तेजी के साथ 63,300.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।वहीं चांदी की 5 मार्च 2024 की फ्यूचर ट्रेड 155.00 रुपये की गिरावट के साथ 73,940.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोपर को 12 के करीब गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।अमेरिका में सोने का कारोबार 4.94 डॉलर की तेजी के साथ 2,064.46 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
सोना खरीदने वाले पढ़े ये खबर सोने के रेट में भारी गिरावट,जानें कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी
जानें आज किस कैरेट के गोल्ड का क्या रेट है
10 कैरेट यानी 41.7 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 37056 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 151 रुपये की गिरावट है।
14 कैरेट यानी 58.3 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 47508 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 194 रुपये की गिरावट है।
18 कैरेट यानी 75.0 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 58023 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 236 रुपये की गिरावट है।
22 कैरेट यानी 91.7 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 63090 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 257 रुपये की गिरावट है।
24 कैरेट यानी 99.9 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 63344 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 258 रुपये की गिरावट है।