12/23/2024

सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका सस्ता हुआ सोना,चांदी में भी गिरावट,जानें ताजा भाव

सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका सस्ता हुआ सोना,चांदी में भी गिरावट

सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका सस्ता हुआ सोना,चांदी में भी गिरावट

सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका सस्ता हुआ सोना,चांदी में भी गिरावट नया साल 2024 सोना खरीदारों के लिए काफी शुभ है.थोड़े उछाल के बाद अब सोने चांदी के कीमतों में कमी आई है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार को सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई.

सोना चांदी का ताजा भाव

Silver Gold Price Today in India Check Latest Gold Silver Rates Today on  11th July 2022 Monday - अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी की आहट के चलते सोने- चांदी  हुआ सस्ता, जानें- ताजा भाव | Jansatta

वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी 300 रुपये प्रति किलो का गिरावट आया हैं. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 4 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये टूटकर 58650 रुपये हो गई. इसके पहले 3 जनवरी को इसकी कीमत 58900 रुपये थी.वहीं 2 जनवरी को इसका भाव 58700 रुपये था.इसके पहले 1 जनवरी, 31 दिसम्बर और 30 दिसम्बर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 29 दिसम्बर को इसका भाव 59050 रुपये था.

सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका सस्ता हुआ सोना,चांदी में भी गिरावट,जानें ताजा भाव

यह भी पढ़े सोना चांदी खरीदना चाहते है तो जान ले ये खबर सस्ती हो गई चांदी,सोने के भी घटे दाम,जानें आज क्या है भाव

250 रुपये लुढ़का 24 कैरेट सोने का भाव

Gold-Silver Price Today: चांदी की कीमत में 2000 रुपये से ज्यादा का उछाल,  सोना भी हुआ महंगा, यहां चेक करें रेट - sone mehanga Gold Price hike today  14 december gold silver

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 250 रुपये टूटकर 63990 रुपये हो गई.वहीं 3 जनवरी को भी इसका भाव 64240 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी और वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया की जनवरी महीने की शुरुआत में पहले सोने के भाव ठहरे,फिर थोड़ा उछाल आया और अब इसकी कीमतें गिरी है.उम्मीद है कि आगे बाजार के इसकी कीमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है.

यह भी पढ़े महिलाएं देखते ही रह जाएंगे गले को ट्राई करें,मंगलसूत्र के ये लेटेस्ट डिजाइंस

चांदी 300 रुपये सस्ता

Gold Rate Today: सोना चांदी में निवेश का अच्छा मौका, सराफा बाजार में हलचल  जारी, जानिए कितना सस्ता महंगा हुआ है सोना चांदी – Kisan Yojana Jobs Alerts

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में 300 रुपये की कमी आई जिसके बाद इसका भाव 78300 रुपये प्रति किलो हो गया.इसके पहले 3 जनवरी को इसकी कीमत 78600 रुपये थी.वहीं 2 जनवरी को चांदी को इसका भाव 78300 रुपये था.इसके पहले 1 जनवरी,31 दिसम्बर और 30 दिसम्बर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 29 दिसम्बर को इसका भाव 79500 रुपये था. इसके पहले 28 दिसम्बर को इसकी कीमत 79200 रुपये थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *