IRCTC: ट्रैन में पानी की बोतल पर 5 रूपए ज्यादा लेते दिखा पेट्री स्टाफ,रेलवे ने कही ये बात जानिए
IRCTC: आईआरसीटीसी (IRCTC) के एक पैंट्री स्टाफ सदस्य को हाल ही में गुजरात के गांधीधाम जंक्शन से असम के कामाख्या जंक्शन तक यात्रा करने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन में रेल नीर मिनरल वाटर की बोतलें, जिनकी कीमत 15 रुपये थी, 20 रुपये में बेचते हुए कैमरे में कैद किया गया।
IRCTC: ट्रैन में पानी की बोतल पर 5 रूपए ज्यादा लेते दिखा पेट्री स्टाफ,रेलवे ने कही ये बात जानिए
‘जागो ग्राहक जागो’ इस एड कैंपेन से सरकार लोगों को बार-बार जागरुक करती रहती है कि वह किसी भी वस्तु पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा दाम नहीं चुकाएं. साथ ही दुकानदारों और वेंडर्स को भी सचेत करती है कि वो एमआरपी से ज्यादा कीमत पर कोई सामान बेचें नहीं. पर कुछ लोगों को शायद ये बात समझ ही नहीं आती, ऐसा ही वाकया हुआ IRCTC के एक ठेकेदार के साथ, उसने ट्रेन में पानी की बोतल पर ₹5 ज्यादा वसूल लिए, इसका खामियाजा उसे 1 लाख रुपये जुर्माना देकर भुगतना पड़ा।
IRCTC: ट्रैन में पानी की बोतल पर 5 रूपए ज्यादा लेते दिखा पेट्री स्टाफ,रेलवे ने कही ये बात जानिए
लगाया गया 1 लाख रुपये का जुर्माना
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने जुर्माना लगाने की सिफारिश की. इसी के साथ कॉन्ट्रैक्टर के दस्तावेजों की जांच की गई और अंत में 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया