महिलाए किसी भी आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये इयररिंग्स,खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी,देखें डिजाइंस
महिलाए किसी भी आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये इयररिंग्स,खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी आउटफिट्स आप कोई भी वियर करें लेकिन लुक तभी सुंदर लगता है जब आप इसके साथ कोई एक्सेसरीज वियर करती हैं।
महिलाए किसी भी आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये इयररिंग्स,खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी,देखें डिजाइंस
इयररिंग्स डिज़ाइन
पार्टी या फिर किसी फंक्शन के लिए तैयार होना हम सभी को काफी पसंद होता है।इसलिए हम अलग-अलग डिजाइंस के कपड़े और एक्सेसरीज को खरीदते हैं।ऐसे में अगर आप एथनिक आउटफिट वियर कर रही हैं तो इसके साथ लुक में कुछ नया ट्राई करना जरूरी होता है।ऐसे में आप यहां बताए गए इयररिंग डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं और वियर कर सकती हैं।
कुंदन वर्क इयररिंग्स
आप चाहे तो ज्योमेट्रीक डिजाइन के कुंदन वर्क इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं।इस तरीके के इयररिंग्स सूट के साथ काफी अच्छे लगते हैं।इसमें आपको स्टोन वर्क,पर्ल और भी कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे। छोटे फेस के लिए आप बड़े इयररिंग्स ले सकती हैं।वहीं अगर आपका फेस कट गोल है तो थोड़े छोटे स्टाइल कर सकती हैं।मार्केट में आपको इस तरीके के इयररिंग्स मिल जाएंगे। जिन्हें आप 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़े महिलाओं पर खूब जचेंगे ये सोने की चेन की डिज़ाइन,जानें लेटेस्ट कलेक्शन
डेंगलर इयररिंग्स
डेंगलर इयररिंग्स को भी आप एथनिक आउटफिट्स के साथ वियर कर सकती हैं।साड़ी के साथ ये काफी (ज्वेलरी डिजाइंस) सुंदर लगेंगे। इसमें आप छोटे डेंगलर इयररिंग्स और बड़े दोनों तरह के डिजाइंस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको नीचे की तरफ पर्ल और ऊपर की तरफ मीनाकारी वर्क भी मिल सकता है। इस तरह के इयररिंग्स में मार्केट में काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं,जिन्हें आप 200 से 250 रुपये में खरीद सकती हैं।
स्टड इयररिंग्स
सिंपल लुक के लिए आप एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टड इयररिंग्स वियर कर सकती हैं।इस तरह के इयररिंग्स पैंट (रेड आउटफिट्स डिजाइंस) सूट,कॉटन साड़ी और हैंड वर्क एथनिक आउटफिट्स के साथ काफी अच्छे लगते हैं।इसलिए आपको इसे वियर करना चाहिए।मार्केट में आपको इसमें सस्ते से लेकर महंगे हर तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे।जिन्हें आप 200 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।इन इयररिंग्स डिजाइन को मार्केट से खरीदें और वियर करें इसमें आप सुंदर के साथ-साथ सबसे अलग नजर आएगी।इसलिए एथनिक आउटफिट्स के साथ जरूर ट्राई करें।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।