क्या आप जानते है रामलला की भव्य मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार कौन है??
क्या आप जानते है रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार कौन है?? अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा नए राम मंदिर में हो चुकी है। भगवान राम की यह मूर्ति बहुत चर्चा में रही है। इसे बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज खुद को धन्य समझ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले जब उनसे कुछ बोलने को कहा गया तो उन्होंने खुद को दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान बताया।
क्या आप जानते है रामलला की भव्य मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार कौन है??
अरुण योगीराज ने कहा, मैं धरती पर सबसे भाग्यशाली इंसान हूं। मेरे पूर्वजों और मेरे परिवार का अशीर्वाद है। सबसे अधिक रामलला का मुझ पर आशीष है।’ अरुण योगीराज मैसूर, कर्नाटक के रहने वाले हैं। उनकी पांच पीढ़ियां मूर्तिकारों की ही रही हैं। उनके पिता योगीराज और दादा बसवन्ना भी प्रसिद्ध मूर्तिकार रहे हैं।
क्या आप जानते है रामलला की भव्य मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार कौन है??
अरुण इसके अलावा केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा बना चुके हैा। इसके अलावा मैसूर में स्थापित 21 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा ने भी बहुत तारीफ बटोरी है। अरुण को भारत सरकार और राज्य सरकार से कई पुरस्कार मिले हैं लेकिन भगवान राम की इस अद्भुत प्रतिमा ने उन्हें इतिहास के पन्नों में जगह दिला दी।
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली झलक
राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामललला की पहली झलक सामने आई है. रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है. रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली है
भगवान की पहली झलक देखकर एक बात तो साफ है कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बहुत ही खूबसूरत मूर्ति तैयार की है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की आरती उतारी. यह भव्य और दिव्य नजारा मन को मोह लेने वाला था.