Hair Tips:इन 10 घरेलू नुक्सा को अपनाकर आप कमर तक लंबे कर सकते हैं बाल, मुलायम और शाइनी भी हो जाएंगे बाल
Hair Tips: आज के समय में हर कोई चाहता है उनके लंबे और घने बाल हो और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. लोग तरह-तरह के शैंपू और कंडीशनर का यूज़ करते हैं साथी साथ कई तरह के तेल शैंपू और अनेक चीजों का यूज अपने बाल को लंबे करने के लिए करते हैं.
आज हम आपको बताने वाले हैं 10 घरेलू नुक्से जिनको अपनाकर आप अपने बालों को बहुत ही कम समय में लंबे और घने कर सकते हैं.
Hair Tips:इन 10 घरेलू नुक्सा को अपनाकर आप कमर तक लंबे कर सकते हैं बाल, मुलायम और शाइनी भी हो जाएंगे बाल
आइए जानते हैं इन 10 घरेलू नुक्सा के बारे में विस्तार से-
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।
2. अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें।
3. प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। इस रस से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें।
4. आंवले का मुरब्बा खाएं। चाहें तो कच्चा आंवला भी रोज खा सकते हैं। आंवले के तेल की बालों में मालिश करें।
5. एलोवेरा का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।
6. बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें। यह टूटते बालों की रफ्तार को रोक देता है।
Also Read:Hair Tips: अगर बालों के झड़ने से हैं आप परेशान तो अपना यह टिप्स, लंबे और घने होंगे बाल
7. मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दे और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। फिर सिर धो लें।
8. नारियल का दूध भी बालों में पोषण देता है। आप हफ्ते में एक बार नारियल के दूध से बालों की मालिश करें।
Hair Tips:इन 10 घरेलू नुक्सा को अपनाकर आप कमर तक लंबे कर सकते हैं बाल, मुलायम और शाइनी भी हो जाएंगे बाल
9. आलू में विटामिन ए बी और सी का भंडार होता है। इसके रस को बालों में आधा घंटा के लिए लगाए और फिर धो लें।
10. जैतून के तेल से तीन दिन में एक बार रात को बालों की मालिश करें। इससे बालों को हर तरह का पोषण मिलता है औऱ बाल लंबे औऱ मुलायम होते हैं।