छिपकली को भगाने का जबरदस्त नुस्खा कभी भी नहीं दिखेंगी घर के अंदर दुबारा छिपकली
घर में ज्यादा छिपकलियों का होना बहुत ज्यादा गंदगी, नेगेटिविटी और आने वाली समस्याओं का संकेत देता है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह बताया जाता है कि जिन घरों में मक्खी-मच्छर या ऐसे जीव ज्यादा होते हैं, गंदगी ज्यादा होती है, वहीं पर छिपकलियां ज्यादा होती हैं।
छिपकली को भगाने का जबरदस्त नुस्खा कभी भी नहीं दिखेंगी घर के अंदर दुबारा छिपकली
प्याज-लहसुन रखे दें – लहसुन और प्याज में तेज गंध होती है, जो छिपकली को भगाने में मदद करती है। ये दोनों चीजें छिपकली को नुकसान भी नहीं पहुंचातीं और यह आसानी से छुटकारा पाने का यह एक अच्छा तरीका है। छिपकलियों को दूर रखने के लिए अपने घर में कुछ प्याज के टुकड़े या कच्चे लहसुन की कलियां रख दें।
नींबू का रस भी छिपकलियों को मारने और भगाने के असरदार उपाय है। नींबू के रसको एक कप पानी में मिलाएं और स्प्रे करें। नींबू का खट्टापन छिपकलियों के स्किन पर पड़ते ही उन्हें जलन होने लगती है, जिससे वे घर से दूर भागते हैं।
इसे भी पढ़िए : अगर चूहों से हो गए है परेशान तो आजमाए ये उपाय चूहे कभी घर में नजर नहीं आएंगे
नींबू के खट्टेपन के अलावा मिर्च का तीखापन भी छिपकलियों का जान ले लेती है। इसलिए तीखे मिर्च को पीसकर पानी में मिलाएं और छिपकलियों के ऊपर छिड़ककर उन्हें मार गिराएं।
घर पर आप लेमन ग्रास के पत्तों से स्प्रे बनाकर छिपकलियों को भगा सकती हैं। घर के गार्डन से लेमन ग्रास के कुछ पत्ते लाएं और पानी में उबालकर उसमें नींबू, फिनाइल गोली या नमक डालकर पकाएं और स्प्रे बॉटल में भरकर छिपकलियों पर स्प्रे करें।