कम समय में बनना है अमीर तो करिए गन्ने की खेती,जानिए गन्ने की खेती करने का सही तरीका
गन्ने की खेती भारत में मुख्य रूप से की जाती है. भारत में सबसे अधिक मात्रा में चीनी का उत्पादन होता है और चीनी का सप्लाई भी विदेशों में भारत से किया जाता है.
आपको बता दें कि गन्ने की खेती आपको कम समय में अमीर बना सकती है लेकिन इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान भी रखना होगा. आज हम आपको गन्ने की खेती करने के सही तरीके के बारे में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं गन्ने की खेती करने का सही तरीका.
कम समय में बनना है अमीर तो करिए गन्ने की खेती,जानिए गन्ने की खेती करने का सही तरीका
गन्ना बोने का समय – गन्ने की अधिक पैदावार लेने के लिए सर्वोत्तम समय अक्टूबर – नवम्बर है । बसंत कालीन गन्ना फरवरी-मार्च में लगाना चाहिए ।
Also Read :कम समय में करोड़पति बना देगा आपको इस खीरे की खेती,हजारों रुपए में 1 किलो बिकता है यह खीरा
भूमि का चुनाव एवं तैयारी : गन्ने के लिए काली भारी मिट्टी, पीली मिट्टी, तथा रेतेली मिट्टी जिसमें पानी का अच्छा निकास हो गन्ने हेतु सर्वोत्तम होती है।
खेत की तैयारी- गन्ना बहुवर्षीय फसल है, इसके लिए खेत की गहरी जुताई के पश्चात् 2 बार कल्टीवेटर व आवश्यकता अनुसार रोटावेटर व पाटा चलाकर खेत तैयार करें, मिट्टी भुरभुरी होना चाहिए इससे गन्ने की जड़े गहराई तक जाएगी और पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे।
कम समय में बनना है अमीर तो करिए गन्ने की खेती,जानिए गन्ने की खेती करने का सही तरीका
गन्ना बीज का चुनाव– गन्ना बीज 9 से 10 माह के उम्र का गन्ना बीज के लिए उपयोग करे, गन्ना बीज उन्नत जाति, मोटा, ठोस, शुद्ध व रोग रहित होना चाहिए. जिस गन्ने की छोटी पोर हो फूल आ गये हो, ऑंखे अंकुरित हो या जड़े निकल आई हो ऐसा गन्ना बीज के लिये उपयोग न करें।
बीज की मात्रा- एक ऑख का टुकड़ा लगाने पर प्रति एकड़ 10 क्विंटल बीज लगेगा, 2 ऑख के टुकड़े लगाने पर 20 क्विंटल बीज लगेगा, पॉली बैग, पॉली ट्रे के उपयोग से बीज की बचत होगी तथा अधिक उत्पादन प्राप्त होगा.
कम समय में बनना है अमीर तो करिए गन्ने की खेती,जानिए गन्ने की खेती करने का सही तरीका
बीज की कटाई- तेज धार वाले ओजार से गन्ना की कटाई करते समय ध्यान रखें कि ऑख के ऊपर वाला भाग 1/3 तथा निचला हिस्सा 2/3 भाग रहे.
नाली से नाली की दूरी (घार की दूरी) – नालियों के बीच की दुरी 4 से 4.5 या 5 फिट रखें इसके निम्न लाभ होगे-
- सूर्यप्रकास, हवा अधिक मिलने से गन्ना अधिक होता हे, तथा अधिक गन्ना उत्पादन प्राप्त होता हे बीज की मात्रा कम लगती है.
- अन्तरवर्तीय फसल या यंत्रीकरण हेतु सुलभ.
- हार्वेस्टर द्वारा गन्ना कटाई में सुविधा.
बुवाई विधि – माध्यम से भारी मिट्टी में सुखी बुवाई करें नालियों में गोबर खाद या कम्पोस्ट खाद, डाले. नालियों में गन्ने के टुकड़े को कातार में जमा दें. गन्ने की आंखे आजू-बाजू में हो ऐसा रखें (दोनों आंखे नाली की बगल की तरफ हो) इसके बाद 2-3 इंच मिट्टी से टुकडो को दबा दे