November 22, 2024

मटर की खेती करके आप 6 महीने में बन सकते हैं अमीर,जानिए मटर की खेती करने का सही तरीका

मटर की खेती आज के समय में हर गांव में की जाती है. आपको बता दें कि खेती-बाड़ी में अधिक मुनाफा होने के कारण लोगों के द्वारा अब खेती के तरफ काफी ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है.

वहीं दूसरी तरफ देखे तो वैज्ञानिक विधियों को शामिल करके युवा खेती में भी अब अच्छा मुनाफा कमाने लगे हैं. कई ऐसे युवा है जो कि अपनी पढ़ाई के साथ खेती से जुड़े व्यवसाय भी करते हैं और इससे उन्हें काफी फायदा मिलता है.

मटर की खेती करके आप 6 महीने में बन सकते हैं अमीर,जानिए मटर की खेती करने का सही तरीका

मटर की खेती करके आप 6 महीने में बन सकते हैं अमीर,जानिए मटर की खेती करने का सही तरीका

आज हम आपको मटर की खेती करने का सही तरीका बताने वाले हैं. बता दे कि मटर की खेती को इस तरह से करेंगे आप तो 6 महीने में आपको काफी ज्यादा मुनाफा होगा और आपकी किस्मत बदल सकती है.

मटर की उन्नत किस्में

उन्नत प्रजातिउत्पादन/हेक्टेयरपकने की अवधि
अर्कल10 से 13 quintalपहली तुड़ाई 50 से 60
रचना15 से 20 कुंतल130 से 140 दिन
काशी शक्ति13 से 15 कुंतलपहली तुड़ाई 70 से 75
पंजाब 8830 से 35 कुंतल100 दिन
पंत मटर 15515 कुंतल130 दिन
एपी-335 कुंतलपहली तुड़ाई 70 में
अर्ली बैजर15 कुंतलपहली तुड़ाई 60 दिन में
मालवीय मटर-220 से 23 कुंतल130 से 140 दिन
आजाद मटर-115 कुंतलपहली तुड़ाई 60 दिन
जवाहर मटर-115 से 17 कुंतलपहली तुड़ाई 70 दिन
आजाद मटर-310 से 14 कुंतलपहली तुड़ाई 70 दिन

मटर के लिए खेत की तैयारी तथा खाद की मात्रा

Matar ki kheti के लिए किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बीज लगाने से पहले एक गहरी जुताई कर ले क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो खेती पूरा खराब हो जाएगा.

मटर की खेती करके आप 6 महीने में बन सकते हैं अमीर,जानिए मटर की खेती करने का सही तरीका

उसके बाद आप खेत में पूरी तरह से गोबर को बिखेर दें क्योंकि गोबर में कई तरह के पोटेशियम होते हैं जो की खेती के लिए काफी अच्छे होते हैं. इसके साथ ही साथ खेतों में एक अच्छी मात्रा कि यूरिया डालें.

Also Read:भेड़ पालन: भेड़ पालन भी खेती के साथ में एक अच्छा बिज़नेस है इससे आप कर सकते हो लाखो रूपये की कमाई

मटर की बुआई के लिए बीज की मात्रा

मटर की बुआई करने के लिए 1.5 से 2 किलो बीज प्रति बिस्से के हिसाब से जरुरत होती है यानि 1 बीघे खेत में 35 से 40 किलो बीज की आवश्यकता होती है. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की अधिक बीज डालने दे फसल घने हो जाते हैं. जिससे पैदावार में बहुत कमी देखने को मिलती है. इसलिए अगर आप Matar ki kheti से अच्छी पैदावार चाहते हैं तो बीज की मात्रा का ध्यान देना बहुत आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *