BMW जैसी लक्ज़री गाड़ी को सात समुन्दर पार पहुंचाने आ गयी Kia की जुगनू जैसी Carens फीचर्स सुपर डुपर
BMW जैसी लक्ज़री गाड़ी को सात समुन्दर पार पहुंचाने आ गयी Kia की जुगनू जैसी Carens फीचर्स सुपर डुपर ,भारत में आजकल ज्यादा लोग 7 सीटर एमपीवी खरीदना पसंद करते हैं। नए फीचर्स के साथ सुपर डुपर किआ कैरेंस अर्टिगा को सात समंदर पार ले जाने के लिए आ गई है।
Engines of Kia cars
किआ कार के इंजन की बात करें तो इस कार में भी 3 इंजन विकल्प नजर आते हैं। 1.5-लीटर गैसोलीन इंजन जिसमें हमें 115 hp की पावर और 144 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है।
दूसरे, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन में हमें 160 हॉर्सपावर और 260 एनएम का टॉर्क भी देखने को मिलेगा। तीसरे इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें आपको 1.5L डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा। इस इंजन में आपको 115 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देखने को मिलेगा।
BMW जैसी लक्ज़री गाड़ी को सात समुन्दर पार पहुंचाने आ गयी Kia की जुगनू जैसी Carens फीचर्स सुपर डुपर
Features of Kia cars
Kia Carens MPV में हमें पावरफुल इंजन के साथ कई फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस किआ के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल जैसे किआ के कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Safety features of Kia cars
किआ कैरेंस कार सुरक्षा के लिहाज से भी काफी सुरक्षित है। इस कार में हमें किआ के बेहद दमदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में हमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई किआ सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। नए फीचर्स के साथ सुपर डुपर किआ कैरेंस अर्टिगा को सात समंदर पार ले जाने के लिए आ गई है।
यह भी पढ़िए: 6000mAh बैटरी वाला ये बाहुबली बहुत छोटी सी 6999 रु. की कीमत पर,ताबड़तोड़ फीचर्स ले साथ
Price of Kia cars
सात सीटों वाली एमपीवी कार किआ कैरेंस में हमें बेहद स्टाइलिश और साथ ही आकर्षक लुक देखने को मिलेगा। किआ कैरेंस की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती रेंज रुपये से शुरू होगी। भारत में 10.45 लाख एक्स-शोरूम। इस कार के टॉप वेरिएंट की रेंज भारत में करीब 19.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।