सबका डब्बा डोल करने आ गई है Hero की यह सस्ती बाइक,कीमत भी बस इतनी सी,देखें कीमत
सबका डब्बा डोल करने आ गई है Hero की यह सस्ती बाइक,कीमत भी बस इतनी सी Hero Passion XTEC- Sporty लुक और माइलेज की धनी है Hero की यह सस्ती बाइक,कम कीमत में मिलते है एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स,इन दिनों मार्केट में बढ़ते पेट्रोल की कीमतों के चलते ग्राहक माइलेज वाली गाड़िया लेना पसंद कर रहे है ऐसे में अगर आप भी स्पोर्टी लुक के साथ में शानदार माइलेज वाली गाड़ी खरीदना चाह रहे है तो हम आपके लिए लेकर आये Hero Passion XTEC, जिसे Hero ने हाल ही में लांच किया है।इसमें आपको पैसा वसूल माइलेज के साथ में स्पोर्टी लुक देखने को मिल रहा है।आइये जानते है इसके बारे में.
सबका डब्बा डोल करने आ गई है Hero की यह सस्ती बाइक,कीमत भी बस इतनी सी,देखें कीमत
Hero Passion XTEC- Look & Design
Hero ने अपनी पुरानी बाइक Passion को अपडेट करके XTEC के रूप में मार्केट में पेश किया गया है। इसे एक नया अपडेटेड लुक प्रदान किया है जिसमे आपको LED हैडलैम्प्स, न्यू टेललाइट्स, मस्कुलर टैंक, Alloy व्हील्स दिए गए है जो इसे स्टाइलिश लुक प्रदान कर रहा है।
Hero Passion XTEC- Engine & Mileage
Hero Passion XTEC के इंजन की बात करे तो इसमें 113.2सीसी का धांसू इंजन दिया गया है जो कि 6.73kW का अधिकतम पावर और 9.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।इस इंजन को 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।माइलेज की बात करे तो यह बाइक 56.5 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े लड़कों को दीवाना बनाने आ गई है Yamaha R15 की नई बाइक,धांसू फीचर्स के साथ,देखे कीमत
Hero Passion XTEC- Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर,टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर,एसएमएस अलर्ट,कॉल अलर्ट जैसी सुविधा,Low Fuel Indicator, Mobile App Connectivity जैसे कई सारे लाजवाब फीचर्स देखने को मिल रहे है।
Hero Passion XTEC- Price
सबका डब्बा डोल करने आ गई है Hero की यह सस्ती बाइक,कीमत भी बस इतनी सी,देखें कीमत
Hero Passion XTEC की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹ 80,701 एक्स-शोरूम से रखी गई है। इसमें आपको कई सारे चौकस कलर दिए गए है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनती है।