पुरानी चूड़ियों से बनाये बेहद खूबसूरत होम डेकोर, देखिए 5 अमेजिंग आइडियाज़
पुरानी चूड़ियों से बनाये बेहद खूबसूरत होम डेकोर,रंग-बिरंगी, अलग-अलग डिज़ाइन की ये चूड़ियां सभी के मन को खूब भाती है। चूड़ियां चाहे कांच की हो या लाख की बनी या फिर किसी और चीज़ की हाथों में खनकती चूड़ियां आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है।
पुरानी चूड़ियों से बनाये बेहद खूबसूरत होम डेकोर,देखिए 5 अमेजिंग आइडियाज़
चूड़ियां या बैंगल्स हर तरह के परिधान के साथ पहनी जाती है। ये सभी तरह की ड्रेस के साथ सुन्दर लगती है।
अक्सर हम सभी के घरों में पुराने बैंगल्स या चूड़ियाँ मिल जाती है, जिनका कोई यूज़ नहीं होता है, जो घिस जाने के कारण पुरानी हो जाती है
या टूट जाने की वजह से सेट खराब हो जाता है, जो हमारे किसी काम की नहीं होती है
आप पुरानी चूड़ियों पर रंगीन रेशमी धागों या ऊन को लपेट कर, उसे जोड़ कर उसमे मोती या बीड से सजा कर घर के लिए एक बेहतरीन वॉल हैंगिंग तैयार कर सकती है।
इसके लिये आप चूड़ियों को गोल्ड लेस से कवर कर ले और ऊन के फूल बना ले उसमे मोती चिपका ले। फूलों को चूड़ी पर चिपका कर आप एक बंदनवार तैयार कर सकती है,जो दिखने में बहुत ही सुन्दर और इनोवेटिव लगेगा।