Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सस्ता हुआ सोना-चांदी,जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सस्ता हुआ सोना-चांदी,जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट मार्च के अंतिम सप्ताह में सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है.होली के बाद सोने की कीमतें टूटी है.बुधवार (27 मार्च) को सोने की कीमत में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी कमी आई है.चांदी में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है.बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सस्ता हुआ सोना-चांदी,जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
सोने चांदी के भाव
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 27 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 61,300 रुपये हो गई.वहीं,26 मार्च को इसकी कीमत 61,400 रुपये थी. 25 मार्च को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 23 और 24 मार्च को इसकी कीमत 61,500 रुपये थी.
110 रुपये लुढ़का 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 110 रुपये लुढ़कर 66,960 रुपये हो गई है.वहीं,26 मार्च को भी इसका भाव 67,070 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की होली के त्योहार के बाद अब सोने चांदी की कीमतें नीचे आ रही है. उम्मीद है आगे इसमें थोड़ी और गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़े New trending earring design:कानों को बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देंगे ये इयररिंग,देखें डिजाइन
चांदी 300 रुपये सस्ता
27 मार्च को चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो की कमी देखी गई,जिसके बाद बाजार में चांदी का भाव 77,600 रुपये हो गया है.इसके पहले 26 मार्च को इसकी कीमत 77,900 रुपये थी.वहीं,25 मार्च को इसका भाव 77,800 रुपये था.इसके पहले 23 और 24 मार्च को इसकी कीमत 76,500 रुपये थी.
कैसे जानें सोना-चांदी की शुद्धता
Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सस्ता हुआ सोना-चांदी,जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999,23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है. वहीं, कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं.कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा.सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.सोने की तरह हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीदा जा सकती है.ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स(BIS) चांदी की हॉलमार्किंग भी करता है.