Gold-Price Today news:आज के नए अपडेट सोने चांदी की कीमतों में बंपर कमी,जल्दी से खरीदें जानें पुरी अपडेट
Gold-Price Today news:आज के नए अपडेट सोने चांदी की कीमतों में बंपर कमी,जल्दी से खरीदें जानें पुरी अपडेट बुद्ध पूर्णिमा के बाद सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट आई है.लगातार उछाल के बाद यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (24 मई) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत आसमान से जमीन पर आ गई है. शुक्रवार को चांदी 3300 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है.
Gold-Price Today news:आज के नए अपडेट सोने चांदी की कीमतों में बंपर कमी,जल्दी से खरीदें जानें पुरी अपडेट
सोने चांदी के भाव
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 1100 रुपये लुढ़कर 73560 रुपये हो गई.वहीं 23 मई को इसका भाव 74660 रुपये था.इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें,तो शुक्रवार को उसकी कीमत 1000 रुपये टूटकर 67450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.वहीं साल 23 मई को इसका भाव 68450 रुपये था.
810 रुपये सस्ता हुआ 18 कैरेट का भाव
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 18 कैरेट सोने की कीमत में भी कमी आई है.बाजार खुलने के साथ 18 कैरेट सोने की कीमत में 810 रुपये कमी के बाद 55190 रुपये हो गई है.वहीं 23 मई को इसका भाव 56000 रुपये था.बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
गिर सकता है भाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मई के महीने में सोने चांदी की कीमतों में यह कमी खरीदारों को बड़ी राहत देगी.उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतें और नीचे आ सकती है.
चांदी में रिकॉर्ड गिरावट
पूर्वांचल के सबसे पड़े सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है.सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 3300 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. जिसके बाद उसकी कीमत 92500 रुपये हो गई है.इससे पहले 23 मई को इसका भाव 95800 रुपये था.
ऐसे तय होता है ज्वेलरी का रेट
Gold-Price Today news:आज के नए अपडेट सोने चांदी की कीमतों में बंपर कमी,जल्दी से खरीदें जानें पुरी अपडेट
सोने के ज्वेलरी का रेट सोने का भाव,मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी को जोड़कर तय किया जाता है.हालांकि कुछ दुकानदार गोल्ड रेट का 1 प्रतिशत मेकिंग चार्ज के तौर पर लेतेे हैं.उदाहरण के तौर पर यदि 10 ग्राम सोने की कीमत 67000 रुपये है,तो मेकिंग चार्ज 670 रुपये लिया जाएगा.